रामपुर : 13 वर्षीय बालक का अपहरण कर किया कुकर्म, विरोध करने पर जान से मारने का प्रयास...रिपोर्ट दर्ज
रामपुर, अमृत विचार। रंजिश के चलते बाइक सवार युवक 13 वर्षीय बालक का अपहरण करके ले गए। उसके बाद जंगल में लेकर जाकर उसके साथ कुकर्म किया। विरोध करने पर उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। बालक वहां से भागा और उसने पुलिस को रास्ते में सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। बालक को अपने साथ ले आई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण का कहना है कि वर्ष 2021 में नाली का पानी बंद करने को लेकर रईस अहमद से मेरे बड़े भाई से विवाद हुआ था। इस मामले में पीड़ित गवाह है मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उसी को लेकर रंजिश चल रही है। ग्रामीण का कहना है कि उसका 13 वर्ष का बेटा दो रोज पहले खाना खाकर करीब 8 बजे घर से टहलने के लिए बाहर निकला था। इतने में गांव के ही इराफ व नवेद बाइक पर उसके पास पहुंच गए। मुहं पर कपड़ा बांध कर जबरदस्ती बाइक पर बीच में बैठकर बालक को सुनसान जंगल में ले गए। दोनों युवकों ने बुरी तरह मारा पीटा। दोनों ने जबरदस्ती छात्र के साथ कुकर्म किया।
कुकर्म करने के बाद जान से मारने की नियत से अंगोछे से गला दबाने लगे। छात्र उनके चंगुल से छूटकर भागा और भागते-भागते 112 नंबर अपने मोबाइल से लगा दिया। दोनों युवकों ने भागकर दोबारा पकड़ लिया। आनन-फानन में 112 पीआरवी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों युवक भाग गए। बच्चे को पुलिस अपनी गाड़ी में लेकर आई। घटना की सूचना थाना गंज पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
ये भी पढे़ं : रामपुर : किशोरियों को बरामद कर पुलिस ने भेजा वन स्टॉप सेंटर, प्रेमियों के साथ केरल में चला रहीं थीं सैलून
