Kanpur Dehat Theft: चोरों ने घर से पार की लाखों की नगदी व जेवरात, पीड़ित की आंख खुलने पर युवक छत से कूदकर भागा...
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की छानबीन
कानपुर देहात, अमृत विचार। रूरा थानाक्षेत्र के करौंदा चांदी गांव में चोरों ने घर में घुस कर बक्सों का ताला तोड़ दिया। इसके बाद लाखों के जेवरात व नगदी पार कर दी। पुलिस ने छानबीन शुरू की है। करौंदा चांदी के रहने वाले रजनीश उर्फ बृजेंद्र ने बताया कि बुधवार की रात घर के सभी लोग खाना खाकर छत पर सोने चले गए। गुरुवार सुबह जब उसकी पत्नी की आंख खुली तो देखा एक अज्ञात युवक छत से कूद कर भाग रहा है।
पीड़ित ने घर में जाकर देखा कि कमरे में रखे बक्से का ताला खुला हुआ था और उसमें रखा सोने का हार, सोने की चैन, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र, चांदी की हाफ पेटी, पैरों की पायल व करीब 25 हजार रुपये नदारत थे। साथ ही घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। इंस्पेक्टर क्राइम शिवप्रकाश शर्मा ने बताया कि तहरीर पर पुलिस को मौके पर भेजकर जांच कराई गई है। कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Hamirpur News: महिला का पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा, पति बाेला- गर्मियों में परेशान करने लगती
