Bareilly: दूसरी औरतों के साथ रात गुजारता था अय्याश पति...आजिज आकर पत्नी ने दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र के कांकर टोला मोहल्ले में पति के अवैध संबंध और दहेज में दो लाख रुपये की मांग समेत प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति, जेठ और जेठानी पर दहेज की मांग और आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना क्षेत्र के चक महमूद सकलैनी नगर के रहने वाले मोहम्मद फईम ने बताया कि अपनी बहन मुमताज बेगम की शादी कांकर टोला निवासी रऊफ अहमद से की थी। उसके बहनोई के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध थे। उसकी बहन विरोध करती थी तो धमकाते हुए उसके साथ मारपीट की जाती थी। ससुराल वाले दहेज के लिए भी उत्पीड़ित करते थे और दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

पति रऊफ, जेठ हसीब और जेठानी रेशमा धमकाते थे। 12 अप्रैल की रात मुमताज ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है।

संबंधित समाचार