Kanpur: दिग्गज कनपुरिया कांग्रेसी पहुंचे दिल्ली, शह और मात का खेल जारी, एक-दूसरे की कमियां हाईकमान तक पहुंचाने की कोशिशें
कानपुर, अमृत विचार। कनपुरिया कांग्रेसी रार थमने का नाम नहीं ले रही है। एक-दूसरे को शह-मात देने की कोशिशें जारी हैं। कुछ कांग्रेसी नेता बुधवार की रात ही दिल्ली रवाना हो गए और पार्टी हाईकमान के चक्कर लगा रहे हैं, ताकि अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी जा सके।
महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से कई मुद्दों को लेकर तिलक हाल से कोतवाली तक प्रदर्शन, नारेबाजी के साथ धरना दिया गया था। इस प्रदर्शन में गुटबाजी साफ दिखाई दी थी। कई दिग्गज नेता बुधवार रात दिल्ली रवाना हो गए। गुरुवार को कांग्रेस के बड़े नेताओं से मिलने मिलाने का सिलसिला जारी रहा। एक-दूसरे की कमियों को हाईकमान तक पहुंचाने में दोनों गुट ताकत झोंके हैं। वहीं दूसरी ओर बुधवार को कांग्रेस के जोरदार प्रदर्शन की पूरी कवरेज हाईकमान तक भेजी गई है, ताकि कोई उनके कार्यों पर अंगुली उठाए तो हाईकमान के सामने मात मिल जाए।
