मेरठ के बाद अब बरेली में पति की हत्या, पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने किया ऐसा कांड...जानकर सब हैरान!

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार : मेरठ में हुए हत्याकांड जैसा मामला बरेली में भी देखने को मिला। युवक से अफेयर होने पर पत्नी ने पति की हत्या कर दी। पहले पति को चाय में नशीला पदार्थ दिया, उसके बाद गला दबाकर फंदे से लटका दिया।

बता दें, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में मेर  रविवार शाम संविदा कर्मी केहर सिंह का शव फंदे पर लटके मिले मामले में पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को शक है कि पत्नी रेखा ने पति को चाय में विषैला पदार्थ मिलाकर पिलाया। पति के बेहोश होने पर गला दबा कर हत्या कर दी। उसके बाद शव फंदे से लटका दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि हो चुकी है। बिसरा सुरक्षित किया गया है। गुरुवार की शाम ट्रेनी आईपीएस मेविस टॉक, एसपी उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के साथ मृतक के घर दोबारा पहुंचे।

थाना अलीगंज के गांव खेलम देहाजागीर के रहने वाले 35 वर्षीय केहर पाल सिंह नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में संविदा पर सफाई कर्मी के रूप में पिछले 10 सालों से कार्य कर रहे थे। वह पत्नी रेखा, चार बच्चों के साथ नगर पंचायत कार्यालय के पीछे मोहल्ला ठाकुरद्वारा में किराए पर रहता था। रविवार की शाम करीब 5.30 बजे कमरे के अंदर उसका शव पंखे के कुंडे से लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि के बाद केहर सिंह के भाई अशोक ने रेखा और उसके प्रेमी पिंटू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुल गया।

मेडिकल कॉलेज में हुई रेखा की पिंटू से मुलाकात
अशोक ने बताया कि उनके भाई केहर सिंह के मना करने के बावजूद पत्नी रेखा एक मेडिकल कालेज में नौकरी करने जाती थी। उसके साथ रसोई घर में बिजनौर के मोहल्ला डाक निवासी युवक पिंटू खाना बनाता था। वहीं दोनों में मुलाकात हुई। उसके बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। नजदीकियां बढ़ीं तो केहर सिंह ने विरोध किया। दोनों ने रास्ते से हटाने के लिए मिलकर योजना बनाई। पहले चाय में जहरीला पदार्थ देकर बेहोश किया। उसके बाद गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या को आत्म हत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे के कुंडे से लटका दिया।

पुलिस अधिकारी पहुंचे जांच को
बुधवार देर रात मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते ही पूरी तरह से सक्रिय हो गई। पुलिस ने देर रात प्रेमी पिंटू को हिरासत में ले लिया। पूरी रात पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। जिसके बाद गुरुवार की शाम करीब छह बजे ट्रेनी आईपीएस मेविस टॉक, एसपी उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के साथ नगर पंचायत के पास मृतक के घर दोबारा पहुंचे। जहां पर पत्नी से लंबी पूछताछ करते हुए कमरे की दोबारा से छानबीन की। इस दौरान पुलिस ने मोहल्ला वासियों और पड़ोसियों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। अशोक कुमार ने बताया कि उसके भाई की शादी करीब 16 साल पहले हुई थी।

पड़ोसियों ने कहा, आए दिन होता था विवाद
पड़ोसियों ने भी बताया कि केहर और उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। घटना वाले दिन भी कहासुनी की आवाजें सुनी गई थीं। बहरहाल पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी रेखा ने बताया कि उसने चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था। हालाकि, वह फंदे से लटकाने वाली बात पर अभी भी इंकार कर रही है।

केहर सिंह के भाई की तहरीर पर पत्नी और प्रेमी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने की बात भी महिला ने स्वीकार कर ली है। पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर देगी- मुकेश चन्द मिश्रा, एसपी उत्तरी।

यह भी पढ़ें- बरेली में फर्जी फर्मों का भंडाफोड़, कागजों में किया करोड़ों का कारोबार

संबंधित समाचार