Hardoi News : भतीजी की शादी में डीजे पर डांस कर रहे चाचा की मौत, डॉक्टरों ने साइलेंट अटैक बताया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Heart attack occurred while dancing:  शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गई। जब डीजे पर डांस करते हुए दुल्हन के चाचा अशोक (45)  की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना बुधवार रात पिहानी कोतवाली के नेंदुरा गांव की है। जब स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन के साथ सारे मेहमान फोटो खींचवा रहे थे। वहीं, दुल्हन का चाचा अपने नाते-रिश्तेदारों के संग डीजे पर डांस कर रहा था। हालत बिगड़ने पर परिजन युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के केजीएमयू में रेफर कर दिया। लखनऊ आते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

दरअसल, पिहानी के नेंदुरा गांव निवासी अशोक लखनऊ में एक फर्नीचर की दुकान में काम करते थे। बुधवार रात भतीजी प्रीती उर्फ ललिता की शादी में शामिल होने के लिए वह सपरिवार गांव आए थे। परिजनों ने बताया कि पाली जलपापुर से बरात आई थी। द्वारचार के बाद नाते-रिश्तेदार डीजे पर डांस कर रहे थे। अशोक भी अपने परिवारिक सदस्यों के संग डांस करने लगे। इसी बीच अचानक अशोक को हार्ट अटैक पड़ गया और वह गश खाकर गिर पड़े। इसके बाद परिजनों ने अशोक को पास के कमरे में लेटा दिया।

बावजूद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर हरदोई के मेडिकल कॉलेज में पहुंचे। जहां, डॉक्टरों ने अशोक को लखनऊ के केजीएमयू में रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लखनऊ ले जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में अशोक ने दम तोड़ दिया। प्रथम दृष्टया में साइलेंट हार्ट अटैक से अशोक की मौत हुई है। पति की मौत के बाद पत्नी रामदेवी और घर के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, शादी की रस्में भी जल्दबाजी में शांतिपूर्ण ढंग से पूरी कर विदा करा दी गई।

यह भी पढ़ें:-SITAPUR NEWS : गेंहू की बालियां बीनने गई पांचवी की छात्रा से दुष्कर्म, बेहोश होने पर खेत में छोड़कर भागा आरोपी, बच्ची को खून से लथपथ देख परिजनों के उड़े होश 

 

संबंधित समाचार