SITAPUR NEWS : गेंहू की बालियां बीनने गई पांचवी की छात्रा से दुष्कर्म, बेहोश होने पर खेत में छोड़कर भागा आरोपी, बच्ची को खून से लथपथ देख परिजनों के उड़े होश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Minor raped in Sitapur : जिले में सकरन थाना अंतर्गत एक गांव में बच्ची (10) से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। जहां, पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची गेहूं की बालियां बीनने के लिए खेत में गई थी। तभी पड़ोसी गांव में रहने वाला सुग्रीव बाइक से बच्ची के पास पहुंचा और टॉफी-चाॅकलेट का झांसा देकर बच्ची खेत में ही बच्ची से दुष्कर्म किया। खून से लथपथ हालत में घर पहुंची बच्ची ने परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

सीओ बिसवां सतीश चंद्र शुक्ल के मुताबिक, सकरन थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली बच्ची प्राथमिकी विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ती है। लिखित शिकायत में परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम बेटी घर से खेत में गेंहू की बालियां बीनने गई थी। आरोप है कि पड़ोसी गांव का रहने वाला सुग्रीव बाइक से पहुंचा और बच्ची को अकेला देख चॉकलेट और टॉफी का झांसा दिया। परिजनों को कहना है कि आरोपित लालच देकर बेटी को अपने संग गांव के बाहर ले गया और सूनसान स्थान पर दुष्कर्म किया। चीखने-चिल्लाने पर आरोपित बच्ची को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला।  

इसके बाद बच्ची बेहोश हो गई, कुछ देर बाद बच्ची को होश आया तो वह किसी तरह से घर पहुंची। उसके कपड़ों पर खून लगा था, यह देखकर परिजन घबरा गए। इस दौरान बच्ची ने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक नवनीत मिश्र के बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।वहीं, आरोपित युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- अच्छी खबर : गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र UNESCO ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर’ में शामिल, CM योगी बोले- हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण

 

संबंधित समाचार