अमरोहा: दूल्हा करता रह गया इंतजार...दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार: बारात आने से दो दिन पहले युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती के फरार होने से परिवार के लोगों के होश उड़ गये। पुलिस को तहरीर देकर युवती को बराबद करने की मांग की है।

क्षेत्र के गांव की एक युवती का करीब 6 माह पहले पड़ोसी जनपद के युवक से इंस्टाग्राम फेसबुक पर हाय हेलो हुई थी। उसके बाद युवक युवती के बीच प्यार परवान चढ़ गया। इसके बारे में परिजनों को पता तक नहीं लगा। उसके बाद दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया तथा रात दिन आपस में बातचीत करने लगे। युवती के परिजनों ने उसके निकाह की तारीख 19 अप्रैल को तय कर दी थी। 19 अप्रैल को युवती की बारात आनी थी। युवती के परिवार के लोगों ने तमाम रिश्तेदारियों एवं मिलने वालों में शादी की दावत भी कर थी। 

जोर-शोर के साथ युवती की शादी की तैयारियां की जा रही थी। लेकिन इंस्टाग्राम फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्यार कर बैठी युवती प्रेमी युवक के संपर्क में थी। उन्होंने आपस में एक खतरनाक कदम उठाने का फैसला कर लिया। गुरूवार की रात युवती पड़ोसी जनपद के प्रेमी युवक के साथ फरार हो गई। सुबह होने पर जब परिवार के लोगों ने युवती को घर से गायब देखा तो उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। युवती की शादी में शिरकत करने के लिए मेहमानों ने भी घर पर आना शुरू कर दिया था। 

परिवार के लोगों द्वारा युवती को तमाम स्थानों पर तलाश किया गया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग पाया। उसके बाद परिजन कोतवाली पहुंचे तथा युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के लिए पुलिस को तहरीर दी।

यह भी पढ़ें- JEE Mains Result: जेईई मेन्स 2025 का परिणाम घोषित, 24 अभ्यर्थियों के 100 पर्सेंटाइल

संबंधित समाचार