Suicidal step in Lucknow : युवती समेत चार ने फंदा लगाकर की खुदकुशी... किसी ने डांट के बाद, तो किसी ने विवाद में की आत्महत्या
Four people committed suicide by hanging themselves: राजधानी में युवती समेत चार लोगों ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया। घटना शनिवार को सुशांत गोल्फ सिटी, विकासनगर, बंथरा और बिजनौर में हुई।
सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के मुताबिक गजरहा का पुरवा थाना खुर्रम नगर निवासी विक्रम (25) कटरा बक्कास स्थित ननिहाल में दो वर्षों से रह रहा था। उसकी पत्नी सोना मायके बाराबंकी के अनवरी गई थी। पुलिस ने मुताबिक शनिवार की सुबह वह कमरे में पंखे से रस्सी के फंदे से लटका मिला। सुबह जब वह देर तक बाहर नही आया तो घर के लोगो के दरवाजा खटखटाया फिर भी न खुलने पर पुलिस को सूचना दी। विक्रम नशे का आदी था। पुलिस के मुताबिक परिजन ने कोई आरोप नही लगाया गया है।
बंथरा के ज्ञानपुर में सलोनी(18) ने मां की डांट से गुस्से में आकर अपने घर में कीटनाशक दवा पी लिया। आनन-फानन परिवारजन ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। परिवार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं।
अलीगंज के सेक्टर-एम में हरदोई निवासी निजी वाहन चालक मिथिलेश (33) ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। वह नशे का आदी था। पत्नी ने बताया कि छह महीने से वह शेखपुरा स्थित मायके में थी। शुक्रवार की रात मिथिलेश शराब के नशे में घर आया कहासुनी हुई। पत्नी अपने मायके चली गई। मिथिलेश ने अपने किराए के मकान के आंगन में लगे जाल से फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह पड़ोसियों ने पत्नी को सूचना दी। जिसके बाद परिवार को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिजनौर के मौलवी खेड़ा में रहने वाले सोनू (45) ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक सोनू मूलत: निगोहां के मदीखेड़ा शिरीष का रहने वाला था। पिछले 20 वर्ष से अपनी ससुराल मौलवीखेड़ा में परिवार के साथ रहता था। शुक्रवार देर रात को वह कमरे में सोने गया। परिवार के लोग बाहर सो रहे थे। आंधी आने पर परिवार के लोग कमरे में गये तो सोनू छत में लगे कुंडे के सहारे साड़ी के फंदे से लटका मिला। पत्नी रामावती ने सूचना सोनू के भाई कौशल को दी। इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद कुमार राणा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटियां और एक बेटा है।
यह भी पढ़ें:- Lucknow Accident : डंपर की टक्कर में घायल ई-रिक्शा चालक की मौत
