लखनऊ धोखाधड़ी :  रियल एस्टेट कंपनी ने प्लॉट के नाम पर हड़पे 50 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

दो साल में प्लॉट न मिलने पर निवेश की रकम दोगुना कर देने का दिया था झांसा

Real estate company accused of fraud: रियल एस्टेट कंपनी दिशादीप डेवलपमेंट ने प्लॉट बेचने का झांसा देकर कानपुर के व्यवसायी से 50 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी मैनेजिंग डायरेक्टर ने आश्वासन दिया था कि दो साल में प्लॉट न मिलने पर निवेश की रकम दोगुना कर दी जाएगी। उसके बाद भी न तो प्लॉट मिला और न ही मूल रकम। शिकायत पर आरोपियों ने धमकाया। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के निर्देश पर बंथरा पुलिस ने दो मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर राणा राजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

कानपुर नगर के चकेरी निवासी व्यवसायी श्याम कुमार गुप्ता की कानपुर में उत्कर्ष इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में राजू श्रीवास्तव और राकेश कुमार पांडेय से मुलाकात हुई। दोनों ने खुद को रियल एस्टेट कंपनी दिशादीप डेवलपर्स का मैनेजिंग डायरेक्टर बताया। बताया कि कंपनी का कार्यालय लखनऊ और प्रयागराज में है। आरोपियों ने लखनऊ में चल रहे प्रोजेक्ट में प्लॉट खरीदने की बात कही। बताया कि निवेश पर अगर दो साल में कब्जा नहीं दिया तो दोगुना रकम वापस करेंगे। जाल में फंसे श्याम कुमार ने दिए गए फरवरी 2018 तक नकद और खाते में 55 लाख रुपये दिए।

तय समय बाद भी प्लॉट न मिलने पर पीड़ित ने संपर्क किया तो आरोपियों ने कुछ समय की मोहलत मांगी। उसके बाद टालमटोल की। पीड़ित ने निवेश रकम दोगुना संग वापस मांगी तो आनाकानी की गई। दबाव बनाने पर आरोपियों ने चेक दिए, जो बाउंस हो गए। शिकायत पर आरोपियों ने गाली गलौज कर धमकाया। पीड़ित श्याम कुमार ने डीसीपी साउथ से मुलाकात कर शिकायत की। जिसके बाद बंथरा पुलिस ने राकेश कुमार पांडेय और राजू श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, गाली गलौज और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें:-Karnataka: कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या, घर में मिला शव, शरीर पर पाए गए चोट के निशान

संबंधित समाचार