Kanpur: नेयवेली और पनकी के पॉवर प्लांट देश-प्रदेश की बढ़ाएंगे शान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों पॉवर प्लांट का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नेयवेली घाटमपुर थर्मल पॉवर प्लांट और पनकी पॉवर प्लांट में 660-660 मेगावाट बिजली उत्पादन का ट्रायल सफल हो चुका है। प्रधानमंत्री के लोकार्पण करने के बाद यहां से प्रदेश भर में 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाएगी। ग्रिड को भी सप्लाई दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों पावर प्लाटों का निरीक्षण करके व्यवस्थाएं परखीं। कहा, दोनों पॉवर प्लांट देश-प्रदेश की शान बढ़ाएंगे।

24 अप्रैल को नेयवेली घाटमपुर और पनकी पॉवर प्लांट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस संबंध में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घाटमपुर स्थित पॉवर प्लांट पहुंचे। मुख्यमंत्री ने पॉवर प्लांट की परियोजना की जानकारी ली। परियोजना प्रबंधन ने बताया कि इस परियोजना की कुल लागत 21,780.94  करोड़ रुपये है, जिसमें प्रथम यूनिट 660 मेगावाट की लागत 9,337.68 करोड़ रुपये है। यह परियोजना कोयला मंत्रालय, भारत सरकार और ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में संचालित हो रही है। 

घाटमपुर के बाद वह दोपहर दो बजे के बाद वह पनकी पॉवर प्लांट पहुंचे, यहां पर उन्होंने पनकी तापीय विस्तार परियोजना का जायजा लिया। प्लांट के परियोजना प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस परियोजना की कुल लागत 8,305.16 करोड़ रुपये है और इसे उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (उत्तर प्रदेश सरकार का उपक्रम) द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों प्लांट में 660-660 मेगावाट बिजली उत्पादन से कानपुर व आसपास जिले और प्रदेश वासियों को बिजली आपूर्ति सुधरेगी। इस दौरान साथ में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, पनकी पॉवर प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक गोविंद कुमार मिश्रा, एलपी गौतम व पुनीत शर्मा समेत आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कन्वेंशन सेंटर की संस्था के चयन को बनी कमेटी, आरएफपी का करेगी परीक्षण, ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के लिए जारी होंगे टेंडर

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज