BBAU में अंतरराष्ट्रीय कंपनियां चला रहीं प्लेसमेंट ड्राइव, इंटर्नशिप के साथ प्लेसमेंट का भी मिलेगा छात्रों को लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को बढ़ाने के साथ रोजगार सुनिश्चित करने पर जोर

लखनऊ, अमृत विचार: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों का इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के लिए राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कंपनियां सामने आ रही हैं। जो कि छात्र-छात्राओं के इंटर्नशिप का अवसर दे रही हैं, इस दौरान वह विद्यार्थियों को उचित पारिश्रमिक भी देंगी। अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नौकरी का अवसर भी उपलब्ध कराएंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से प्लेसमेंट सेल की ओर से छात्रों को अभियान में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

नई दिल्ली स्थित कागनीजेन इनोवेशन कंपनी ने साल 2026 में उत्तीर्ण होकर निकले बीबीए, एमबीए और बीकॉम छात्रों के लिए मार्केटिंग इंटर्नशिप का अवसर उपलब्ध कराया है। जिसके लिए छात्रों से ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। इसी तरह वित्तीय मामलो की विशेषज्ञ कहे जानी वाली कंपनी इंसप्लोर कंसलटेंट प्राईवेट लिमिटेड ने छात्र-छात्राओं के इंटर्नशिप और जॉब ऑफर के लिए अभियान चलाया है। जबकि स्नातक और परास्नातक छात्रों को वाल्यूम नाइन कंपनी अवसर दे रही है। ज्यादातर कंपनियां डेढ़ से दो माह तक छात्रों को इंटर्नशिप का अवसर देंगी। इस दौरान उनको उचित पारिश्रमिक देने के साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने पर स्थायी नौकरी का भी अवसर देंगी।

ये कंपनियां दे रहीं ऑफर

कागनीजेन इनोवेशन कंपनी, इंसप्लोर कंसलटेंट प्राईवेट लिमिटेड, जीलहॉक कंपनी, वाल्यूम नाइन कंपनी, नेटवर्क 18 कंपनियां आर्थिक सलाहकार से लेकर विडियो संपादन, मानव संसाधन तक में छात्रों को अवसर उपलब्ध करा रही हैं।

विश्वविद्यालय का प्रयास है कि अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। जल्दी ही कुछ और व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे।
प्रो. आरके मित्तल, कुलपति, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय

यह भी पढ़ेः UP Board Result 2025: इस हफ्ते जारी हो सकता है यूपी बोर्ड रिजल्ट, जानें ताजा अपडेट

संबंधित समाचार