UP Board Result 2025: इस हफ्ते जारी हो सकता है यूपी बोर्ड रिजल्ट, जानें ताजा अपडेट
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए 54 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार जल्द समाप्त होने वाला है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक बोर्ड 25 या 26 अप्रैल को परिणाम घोषित कर सकता है। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह का कहना है कि परिणाम अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाएगा।
परिषद की ओर से परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर कभी भी नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। तिथि घोषित करने के लिए बोर्ड की ओर से शासन को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। शासन की हरी झंडी मिलने के बाद ही परिणाम जारी किया जाएगा।
रिजल्ट जारी होने से एक दिन पहले परिषद की ओर से अधिसूचना जारी कर परिणाम घोषित किए जाने की जानकारी साझा की जाएगी। दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 24 फरवरी से 12 मार्च तक यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी।
रिजल्ट से पहले आएगा नोटिफिकेशन
सूत्रों की मानें तो यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट इस वीक में 25 से 26 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है। इससे पहले यूपीएमएसपी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर नतीजे घोषित किये जाने की डिटेल साझा की जाएगी।
रिजल्ट से पहले आएगा नोटिफिकेशन
सूत्रों की मानें तो यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट इस वीक में 25 से 26 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है। इससे पहले यूपीएमएसपी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर नतीजे घोषित किये जाने की डिटेल साझा की जाएगी।
