लखनऊ : ई-रिक्शा पर बैठी महिलाओं ने जेवर व नकदी चुराये, CCTV Cameras में घटना कैद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ: चिनहट तिराहे के पास -रिक्शा सवार महिलाओं ने बीना सिंह का पर्स से जेवर 15 हजार रुपये चुरा लिये। बीना के पति ने चिनहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना शनिवार दोपहर की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

विकल्प खंड निवासी विनय सिंह के मुताबिक उनकी पत्नी बीना सिंह शनिवार दोपहर को चिनहट तिराहे से शिवम भारत स्कूल की तरफ -रिक्शा से जा रही थी। उसी -रिक्शे में दो अज्ञात महिला भी बैठी थी। दोनों ने बीना के पर्स से जेवर 15000 रुपये चुरा लिये। दोनों शनि मंदिर के पास उतर कर चली गई। जब वह -रिक्शे से उतरी और पर्स खोला तो घटना की जानकारी हुई। एसओ चिनहट भरत पाठक के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

मोबाइल चुराया, वीडियो वायरल कर वसूले रुपये, रिपोर्ट दर्ज

 मोहनलालगंज के कासिमपुर सलौली निवासी युवक ने चिनहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि भंडारे में प्रसाद लेते समय उसकी मोबाइल चोरी हो गई थी। चोरी करने वाले ने मोबाइल से निजी वीडियो हासिल कर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इसे रोकने के लिए 70 हजार रुपये लिये। अब धमकी दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सलौली निवासी युवक के मुताबिक 16 अप्रैल को वह मल्हौर रोड स्थित शनिदेव मंदिर पर भंडारे में प्रसाद लेने गया था। इसी दौरान उसकी मोबाइल चोरी हो गई। चोरी करने वाले मोबाइल से निजी वीडियो निकाल लिया। उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। बदले में 70 हजार रुपये लिये। इसके बाद पीड़ित के इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो वायरल कर दी। उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। एसओ भरत पाठक के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

दरवाजे से बाइक चोरी, रिपोर्ट दर्ज

कृष्णानगर के सेक्टर-डी 1 एलडीए कालोनी निवासी संतोष कुमार की बाइक उनके दरवाजे से चोरी हो गई। पीड़ित ने कृष्णानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

 यह भी पढ़ें:- लखनऊ : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस से सब्जीमंडी में अभद्रता, एक को शांति भंग में भेजा जेल, कई चिह्नित

संबंधित समाचार