लखनऊः BSA ने दो शिक्षिकाओं को किया निलंबित, लपारवाही के लगे आरोप
लखनऊ, अमृत विचार: बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने लापरवाही और समय से न आने के मामले में दो शिक्षिकाओं को सोमवार को निलंबित कर दिया है। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि निलंबित की गई शिक्षिका संध्या देवी और रीना देवी हैं। दोनों शिक्षिकाएं प्राथमिक विद्यालय सिर्स, मोहनलालगंज में तैनात थीं।
उन्होंने बताया कि संध्या देवी पर विद्यालय में कभी भी समय से नहीं आने, विद्यालय में गाली-गलौज करने, ज्यादा उग्र होकर विद्यालय की उपस्थिति पंजिका को फाड़ देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। वहीं रीना देवी पर विद्यालय का मेन गेट पर ताला बन्द कर बच्चों को विद्यालय के बाहर धूप में बैठाये जाने, शिक्षण कार्य को बाधित करने के आरोप लगे थे। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी से कराई गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेः दोहरी फीस वसूल रहा लखनऊ विश्वविद्यालय, छात्रों ने दो बार शुल्क भुगतान की शिकायत, परेशान हो रहे छात्र
