दोहरी फीस वसूल रहा लखनऊ विश्वविद्यालय, छात्रों ने दो बार शुल्क भुगतान की शिकायत, परेशान हो रहे छात्र
समर्थ पोर्टल से पहली बार हो रहा है प्रवेश
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक कई छात्रों ने लखनऊ विश्वविद्यालय पंजीकरण संख्या (लर्न) शुल्क का दो बार भुगतान करने की शिकायत कर रहे हैं। छात्रों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि पंजीकरण शुल्क, जो पिछले वर्ष तक एक बार लिया जाता था, अब दो बार लिया जा रहा है। क्योंकि प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट से सरकार के समर्थ पोर्टल पर स्थानांतरित हो गई है।
स्नातक प्रवेश फॉर्म भरने से पहले, अभ्यर्थियों को लखनऊ विश्वविद्यालय पंजीकरण संख्या (लर्न) पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होती है। जिसके लिए 100 रुपये का शुल्क देना होता है। इसके बाद, छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक का उपयोग करके सरकार के समर्थ पोर्टल पर जाता है, जहां उसे प्रवेश फॉर्म भरना होता है। छात्रों ने शिकायत किया कि मैंने लर्न के लिए 100 रुपये का भुगतान किया, लेकिन जब मैं प्रवेश फॉर्म भरने के लिए समर्थ पोर्टल पर गया, तो उसने मुझसे फिर से लर्न पंजीकरण करने के लिए कहा। एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद हमें फिर से शुल्क और पंजीकरण प्रक्रिया के लिए वेबसाइट ने सूचित किया। हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से इसका खंडन करते हुए कहा गया है कि प्रवेश टीम ने पोर्टल की जांच की है और ऐसा कोई मुद्दा नहीं है। यह एक नेटवर्क संबधित समस्या हो सकती है।
महाविद्यालयों में प्रवेश शुरू
लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ ही महाविद्यालयों में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। अलीगंज के नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय पीजी कॉलेज, खुनखुन जी कॉलेज, नवयुग कन्या महाविद्यालय, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज, शिया पीजी कॉलेज, एपीसेन गर्ल्स पीजी कॉलेज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाजीपुरम, महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आशियाना और बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
आईटी कॉलेज में 22 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी
लखनऊ के आईटी कॉलेज में 15 से कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होनी थी पर कुछ करणों से इसमें देरी हुई हैं। अब 22 से दाखिले की शुरुआत होगी। फॉर्म ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन माध्यम से भी भरे जा सकेंगे।
नेशनल पीजी कॉलेज में आरंभ है प्रक्रिया
लखनऊ विश्वविद्यालय के एकमात्र स्वायत्त शासी महाविद्यालय नेशनल पीजी कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। यहां पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन फार्म कॉलेज के काउंटर पर भी उपलब्ध कराए गए हैं।
