अमेठी: अवैध संबध में हुई थी दलित युवक की हत्या? चाचा ने कहा- पहले भी करते थे प्रताड़ित, छेड़छाड़ में भेजवाया था जेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी/अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो क्षेत्र में छेड़छाड़ के आरोपी दलित युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जामो थाना क्षेत्र के पूरे अलप सिंह कल्याणपुर निवासी शिवम कोरी (30) की सोमवार देर शाम गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। 

मृतक के चाचा जगन्नाथ के अनुसार शिवम का दूसरी बिरादरी की एक लड़की से अवैध संबध था, जिसे लेकर लड़के के परिजन और उनके साथी शिवम को काफी दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे। जगन्नाथ ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही लड़के के परिजन व अन्य लोगों ने शिवम को मारा पीटा था। उसके बाद शिवम के खिलाफ थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवा कर उसे जेल भिजवा दिया था। हाल में ही शिवम जेल से जमानत पर घर आया था।कोर्ट में इस मामले में मुकदमा चल रहा है। 

घटना को लेकर इलाके में आक्रोश दिखाई पड़ रहा है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। एहतियात के तौर पर कई थानों की पुलिस मौके पर लगा दी गई है। इस सिलसिले में मानसिंह और विकास यादव के अलावा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी की तलाश की जा रही है। 

संबंधित समाचार