Kanpur: जेसिया इंफ्रा लाया अपना नया प्रोजेक्ट, साइट को देखने पहुंचे बड़ी संख्या में परिवार संग लोग, खरीदारों के लिए उपहार व छूट की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जेसिया इंफ्रा नौबस्ता मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास अपना नया प्रोजेक्ट लाया है। आशियाना ‘द पाम स्टेट’ प्रोजेक्ट लग्जीरियस लाइफ स्टाइलिश 30 वर्ल्ड क्लास एमिनिटीज के साथ लक्जरी हाउसिंग अपार्टमेंट की ओपनिंग हुई। 3 बीएचके फ्लैट की बुकिंग शुरु हो चुकी है।

प्रोजेक्ट की ओपनिंग के मौके पर बड़ी संख्या में ग्राहक परिवार संग साइट देखने पहुंचे। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों की ओर से सभी को प्रोजेक्ट की खासियतें बताई गईं। बताया गया कि नौबस्ता मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद इस प्रोजेक्ट में सभी तरह की विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं। साइट पर आए लोगों को बुकिंग कराए जाने पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा ग्रुप की ओर से लकी ड्रॉ के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। ग्रुप के डायरेक्टर इन्द्रेश ने बताया कि उद्घाटन पर बुकिंग कराने पर 5 प्रतिशत की छूट मिल रही है। 

इसके साथ ही यदि कोई केन्द्रीय और राज्य कर्मचारी बुकिंग कराता है तो उसे 2.5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है। बताया गया कि बुकिंग कराने पर एक लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया है। जिसमें ‘किया सेल्टोस कार’ भी जीती जा सकती है। द पाम स्टेट जो कि हाउसिंग अपार्टमेंट के लिये प्रसिद्ध है अब एक माडर्न जीवनशैली के फ्लैट्स प्रदान कर रहा है। ओपनिंग के मौके पर ग्रुप के डायरेक्टर इन्द्रेश मिश्रा, श्रेयस सचान, अमित मिश्रा, अभिराज अग्रवाल, कार्तिक अरोड़ा, अतुल अग्रवाल के साथ शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: ट्रेन यात्रियों को लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, सेंट्रल स्टेशन की जीआरपी ने घेराबंदी करके पकड़ा, आरोपियों से ये सामान हुआ बरामद...

 

संबंधित समाचार