लखीमपुर खीरी: नाले में ई-रिक्शा चालक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली सदर की एलआरपी चौकी क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव नाले से बरामद हुआ है। पास में ही उसका ई-रिक्शा लावारिस खड़ा मिला। परिवार वालों के मुताबिक शव पर चोटों के निशान थे। इससे परिवार वालों ने उसकी हत्या कर शव नाले में फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस छानबीन कर रही है।
थाना खीरी क्षेत्र के गांव बड़ी पनगी निवासी जगदीश (45) पुत्र झब्बू रात में ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार की रात भी जगदीश घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था। बताया जाया है कि वह सवारियां लेकर शहर से सटे छाउछ इंडस्ट्रियल एरिया की ओर गया था। उसके बाद से वह लापता हो गया। सुबह भी वह घर नहीं पहुंचा। इस पर परिवार वाले चिंतित हो उठे और उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इधर छाउछ इंडस्ट्रियल एरिया के पास कुछ लोगों ने निर्माणाधीन नाले में उसका शव पड़ा देखा। पास में ही कुछ दूरी पर ई-रिक्शा लावारिस हालत में खड़ा था। शव देखे जाने से आसपास हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाया।
शव मिलने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव की पहचान जगदीश के रूप में की और ई-रिक्शे की भी पहचान की। परिजनों का आरोप है कि जगदीश के शव पर कई जगह जाहिरा चोट के निशान बने हुए थे। इससे उन्होंने हत्या कर शव नाले में फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और छानबीन शुरू कर दी है। परिवार वालों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। परिवार वालों ने तहरीर भी नहीं दी है। तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जगदीश की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए एलआरपी चौकी पुलिस जुट गई है। पुलिस ने छाउछ जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीसटीवी कैमरे खंगाल रही है। अब तक 12 से अधिक फुटेज खंगाले जा चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ ऐसा कोई फुटेज नहीं लगा हैं, जिसमें वह ई-रिक्शा ले जाता दिखाई पड़ रहा हो। पुलिस सर्विलांस सेल की भी मदद ले रही है। चौकी इंचार्ज एलआरपी पशुपति नाथ ने बताया कि पुलिस गहराई से मामले की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। नहीं मिली है। मृतक की एक साल पहले शादी हुई थी।
