बरेली: IMC नेता पर FIR, महिला से बोला- बेटे का सिर धड़ से अलग कर दूंगा
बरेली, अमृत विचार : थाना बारादरी क्षेत्र के लोधी टोला में धार्मिक महत्व के कुएं को पाटने का विरोध करने पर आईएमसी नेता मोईन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा ने कुआं पाटने का विरोध करने पर महिला को उसके बेटे का सिर धड़ से अलग करने की धमकी दी। उसने कहा कि वह सरकार बदलने पर हिंदुओं को चुन-चुन कर घर में घुसकर मारेगा। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लोधी टोला निवासी माया देवी ने बताया कि उनके घर के पास एक प्राचीन कुआं है। बस्ती के हिंदू तमाम धार्मिक रीति-रिवाज और अनुष्ठान इसी कुएं पर करते हैं। दूसरे पक्ष के लोग इसके विरोध में रहते हैं। आरोप है कि उनका बेटा जीतू इसकी कई बार नगर निगम में शिकायत कर चुका था। इस वजह से आईएमसी नेता मोईन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा रंजिश मान रहा था। मौजूदा पार्षद अनीस भी मोईन का समर्थन कर रहा था। आरोप है कि 17 अप्रैल को वह शाम 4 बजे नवाब साहब के पास गली से गुजर रही थीं।
इसी बीच रास्ते में मोईन सिद्दीकी ने उन्हें घेर लिया। उसने कहा कि तेरा बेटा कुएं को लेकर बार-बार प्रार्थना पत्र देता है। किसी दिन उसका सिर धड़ से अलग कर लंबा-लंबा लटका दूंगा। कुआं हमने ही पटवाया है और उसे भूल जाओ। सरकार बदलने पर हिंदुओं को घरों में घुसकर चुनचुन कर मारेंगे।
अगर अब नगर निगम में कुआं को लेकर कोई शिकायत की तो घर में कोई मर्द जिंदा नहीं बचेगा। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस मामले में पूर्व और मौजूदा पार्षद पर भी आरोप लगे लेकिन दोनों ने इससे इन्कार किया।
यह भी पढ़ें- बरेली में गरजा बुलडोजर! 60 से ज्यादा कब्जे हटाए, मची खलबली
