लखीमपुर खीरी: रमुआपुर में चूल्हे पर रखी कढ़ाई में भड़की आग, सात घर जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

निघासन/बम्हनपुर, अमृत विचार: थाना मझगई क्षेत्र के ग्राम बौधिया कलां के मजरा रमुआपुर में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चूल्हे पर खाना बनाते समय अचानक कढ़ाई में आग भड़क उठी।

आग की लपटों ने पास में रखी खरफूस की टटिया को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस अग्निकांड में सात घर जलकर राख हो गए। घरों में रखा राशन, नकदी समेत लाखों रुपये का सामान भी जलकर नष्ट हो गया।

गांव निवासी मेलाराम की पत्नी जुगुंता देवी सुबह चूल्हे पर खाना बना रही थीं। चूल्हे पर रखी कढ़ाई में गर्म तेल से अचानक आग भड़क उठी। आग ने पास में रखी सूखी टटिया को अपनी चपेट में ले लिया। जुगुंता देवी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तेज हवा के चलते आग और भड़क गई।

गांव के अधिकतर लोग उस समय खेतों में काम कर रहे थे, जिससे आग पर शुरुआती नियंत्रण नहीं हो सका। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग की टीम और मझगई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

इस आगजनी की घटना में मेलाराम, शिवकुमार, मनीराम, प्रहलाद, होरी लाल, शत्रोहन और रामप्रकाश के घर पूरी तरह जल गए। शिवकुमार के घर में रखी 20,000 नकद राशि और गेहूं भी जलकर नष्ट हो गए।

थाना मझगई के प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास में दो ग्रामीण झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है। प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन कर सहायता दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर: दवा लेने जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

संबंधित समाचार