जब तक सूरज चांद रहेगा, शुभम तेरा नाम रहेगा...कानपुर के ड्योढ़ी घाट में हुआ अंतिम संस्कार: CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- ताबूत में ये आखिरी कील

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की मौत हो गई थी। बुधवार रात उनका शव कार से उनके पैतृक आवास महाराजपुर लाया गया। महाराजपुर के हाथीपुर गांव स्थित उनके आवास में गुरुवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। सीएम योगी ने मृतक को श्रद्धांजलि दी। साथ ही परिवार के लोगाें को ढांढस भी बधाया। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा ड्योढ़ी घाट के लिए निकली। शुभम का ड्योढ़ी घाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार से किया गया। 

सीएम योगी अंतिम यात्रा 2233कक

शव यात्रा उठते ही पत्नी एशान्या, मां समेत परिवारीजन चीख पड़े। हाय मेरा लला...कहकर मां बदहवास हो गई। वहीं, पत्नी एशान्या ने पति शुभम की शर्ट पहनी और शव से लिपटकर कर रोने लगी। 

सीएम योगी अंतिम यात्रा 22

शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों को हुजूम उमड़ा। शुभम यादव अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, दीपक तेरा नाम रहेगा, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगते रहे। वहीं, शुभम की पत्नी एशान्या ने सीएम योगी से कहा कि- मेरे पति की मेरे सामने ही आंतकियों ने हत्या की गई। रो-रोकर वह कहने लगी कि हमें कड़ा बदला चाहिए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह हमला ताबूत पर आखिरी कील होगा।

सीएम योगी अंतिम यात्रा 2233

बता दें कि, शुभम के शव को फ्लाइट से लखनऊ लाया गया। जहां उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अमौसी एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शुभम के पिता संजय ब्रजेश पाठक से गले लगकर बिलख पड़े। लखनऊ एयरपोर्ट से उनका शव ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गांव हाथीपुर लाया गया। गुरुवार को अंतिम संस्कार के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, राकेश सचान, देवेंद्र सिंह भोले, प्रतिभा शुक्ला के साथ तमाम नेता, व्यापारी के साथ लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें- कानपुर पहुंचे सीएम योगी, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम के परिवार से की मुलाकात, दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार