पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शुभम द्विवेदी की माैत: आज कानपुर के बाजार रहेंगे बंद, इतने बजे से खुलेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। पहलगाम में हुए हमले में मृत शहर के सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को शहर की बाजारें बंद रहेंगी। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर दोपहर दो बजे तक बाजार बंदी का ऐलान किया गया है। 

यह ऐलान चेयरमैन मणिकांत जैन, जिला अध्यक्ष सुनील बजाज व जिला महामंत्री कृपाशंकर त्रिवेदी की ओर से किया गया। उधर कानपुर उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट की एक बैठक में भी यह निर्णय लिया गया की गुरुवार को कानपुर बंद कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। बैठक में चेयरमैन सुबोध चोपड़ा ,आशीष सचान , मनोज तिवारी, सुभाष गुप्ता, मनोज कपूर, प्रयाग नारायण वर्मा, युवा अध्यक्ष आयुष द्विवेदी सहित अन्य शामिल रहे।

दो बजे तक बंद रहेगा नयागंज सर्राफा बाजार

आतंकी हमले के विरोध में कानपुर सर्राफा कमेटी नयागंज बाजार गुरुवार को 2 बजे तक बंद रहेगा। कमेटी की तरफ से कहा गया कि पहलगाम आतंकी हमला कायरता की निशानी है। सभी कमेटी सदस्य इस पर गहरा शोक जताते हैं। गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा होगी।

ये भी पढ़ें- जब तक सूरज चांद रहेगा, शुभम तेरा नाम रहेगा...कानपुर के ड्योढ़ी घाट के लिए निकली अंतिम यात्रा: CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- ताबूत में ये आखिरी कील

 

संबंधित समाचार