लखीमपुर खीरी में आग लगने से छह घर जले, ऊंची-ऊंची लपटों को देख मची भगदड़
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: ओयल कस्बे के मोहल्ला जगतिया में गुरुवार की दोपहर खाना बनाते समय अचानक भीषण आग लग गई। इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। कस्बे के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सूचना के पौन घंटे बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। समय से फायर ब्रिगेड के न पहुंचने से लोगों में काफी रोष दिखा।
कस्बा ओयल के मोहल्ला जगतिया में मजदूरी पेशा लोग अपने कामों पर गए थे। घरों में महिलाएं और बच्चे थे। बताया जाता है कि पवन पुत्र रमेश के घर दोपहर करीब 12 बजे चूल्हे पर खाना बन रहा था। इसी बीच उड़ी चिंगारी से आग लग गई। परिजनों ने शोर-शराबा करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन हवा तेज होने के कारण वे असफल रहे और आग की लपटें उठने लगीं। यह देख घरों और मोहल्ले में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
शोर-शराबा होने पर कस्बे के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। हवा के झोंके से आग की लपटें एक के बाद दूसरे घर को अपनी चपेट में लेकर आगे बढ़ रही थीं। इससे मोहल्ले के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लोग बदहवास हालत में अपने घरों में रखा सामान निकालकर उसे सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कोशिश करने लगे।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सूचना के करीब पौन घंटे बाद फायर ब्रिगेड और यूपी 112 पुलिस पहुंची। इससे पहले ही कस्बे के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया और उसे बढ़ने से रोक लिया। इस अग्निकांड में रामलखन, खिलावन, अंकित, विष्णु और मंगू के घर जल गए। घरों में रखी नकदी, कपड़े, बर्तन, अनाज, बक्सा, तख्त आदि सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन दीप कुमार गुप्ता उर्फ सोनू मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शीघ्र ही राहत सामग्री वितरित कराने का आश्वासन देते हुए पीड़ितों को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बुलडोजर देख भड़के अतिक्रमणकारी, ढाह दीं बरसों पुरानी दुकानें...जमकर हंगामा
