Kanpur: बाबा गुरबचन सिंह की पुण्य तिथि पर संत्संग भवन में लगा रक्तदान शिविर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में गुरुवार को बाबा गुरबचन सिंह की पुण्य तिथि संत निरंकारी मंडल की स्थानीय शाखा ने एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया, राजस्थान कोटा से आए संत प्रहलाद ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में रक्तदाताओं ने रक्तदान महादान की भावना से स्वेच्छापूर्वक रक्तदान किया। 

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की मेडिकल टीम ने रक्तदाओं का रक्त संग्रह किया। मेम्बर इंचार्ज मोहन छाबड़ा ने कहा कि युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह ने सत्य के बोध द्वारा मानव को सभी प्रकार के भ्रमों से मुक्त कराया। साथ ही समाज उत्थान के लिए अनेकों कल्याण कारी योजनायें कियान्वित की। समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, नशा आदि को समाप्त कर सादी शादियां व नशा मुक्त समाज बनाने की प्रेरणा प्रदान की। कोटा से आए संत प्रहलाद ने कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने बाबा गुरबचन सिंह के मानवता के लिए किए सर्वोच्च बलिदान पर सम्पूर्ण मानवता को प्रेरक सन्देश दिया कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिये। 

वर्ष 1980 से प्रति वर्ष मानव एकता दिवस के अवसर पर निरंकारी मिशन देशभर की सभी शाखाओं में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है, जिसमें मिशन के श्रद्धालुओं द्वारा आज तक लाखों यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। इस प्रकार निरंकारी मिशन विश्व स्तर पर रक्तदान करने में अग्रणी संस्था बन गई है। बताया कि सदगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आर्शीवाद से संत निरंकारी मंडल प्रतिवर्ष इस दिन को मानव एकता दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। रक्तदाताओं के लिए दूध, फल व जूस आदि का प्रबंध किया गया।

यह भी पढ़ें- Kannauj: प्रभारी मंत्री के सामने राज्यमंत्री असीम अरुण के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी; अपशब्द बोले, कार्यक्रम स्थल पर मची अफरा-तफरी

 

संबंधित समाचार