Kanpur: 10 घंटे गुल रही काहू कोठी की बिजली, हजारों लोग हुए परेशान, आज भी शहर के इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गर्मी के मौसम में लोगों के सामने बिजली का संकट बढ़ता जा रहा है, गुरुवार तड़के सुबह काहू कोठी क्षेत्र की बिजली गुल हो गई, जो दोपहर करीब तीन बजे आई। दिनभर बिजली नहीं रहने की वजह से हजारों लोगों को भीषण गर्मी में दिक्कत का सामना करना पड़ा। जबकि मदारपुर मे तीन घंटे व न्यू बारा सिरोही में पांच घंटे बिजली नहीं रही। 

कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी का सिस्टम हाइटेक होने के बाद भी शहरवासियों को गर्मी के मौसम में बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को खास बाजार उपकेंद्र के काहू कोठी फीडर से जुड़े घर, दुकान व गोदाम की बिजली सुबह चार बजे गुल हो गई। दो से तीन घंटे बाद बिजली नहीं आने पर लोगों ने केस्को के टोल फ्री नंबर पर कॉल की। आरोप है कि नंबर नहीं मिला, नंबर मिलाने पर सामने से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। लोगों ने उपकेंद्र में जाकर शिकायत की, जानकारी मिली की भूमिगत केबिल में कहीं पर फॉल्ट हुआ है, जिसको खोजा जा रहा है। केस्को कर्मी 10 घंटे बाद यानी दोपहर तीन बजे तक फॉल्ट बना सके और तब काहू कोठी के निवासियों को बिजली नसीब हुई। 

वहीं, पॉवर ट्रांसफार्मर की केबिल क्षतिग्रस्त व इनकमर के पैनल में फॉल्ट होने से झाड़ी बाबा पड़ाव, सुबह चार बजे से सात बजे तक, मंजूश्री फीडर की बिजली एचटी एबीसी केबिल क्षतिग्रस्त होने से दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक, शांति नगर में एबीसी लाइन डालने व पेड़ छटाई के कारण सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर ढ़ाई तक, एलटी लाइन टूटने से छतमरा फीडर की बिजली दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े छह बजे तक नहीं रही। इसके अलावा न्यू बारा सिरोही फीडर की बिजली सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बज तक नहीं रही। केस्को मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा के मुताबिक फॉल्ट की जानकारी पर टीम को मौके पर भेजा गया और मरम्मत कार्य के बाद आपूर्ति बहाल की गई। 

इन नंबरों पर करें फोन

केस्को हेल्पलाइन नंबर 18001801912 
वाट्सएप नंबर 8287835233
818904524, 9151895638 
9151766681, 9151766682 
9151114604, 8189045264

आज यहां नहीं रहेगी बिजली 

रतनलाल नगर, दबौली, सफेद कॉलोनी, जवाहरपुरम वृद्धा आश्रम, शिवालिक भवन, हिमालया, नीलगिरी, गंभीरपुर गांव, लवकुश नगर, पेशवा नगर, हिंदूपुर, पैगुपुर, ईश्वरीगंज, बैकुंडपुर व चिरन गांव में बिजली सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक नहीं रहेगी। विष्णुपुरी, मछुवा नगर, पुराना कानपुर व धर्मशाला, गुप्ता सोसाइटी, कान्हा श्याम आपर्टमेंट, दयानंद विहार, बुद्धा पार्क, राजेंद्र विहार, कल्यानपुर रोड, 40 मडैया, गुबा गार्डन, माधवपुरम व केशवपुरम जैन वाला-2 में बिजली सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नहीं रहेगी। रामलीला ग्राउंड परेड व ग्राउंड के पीछे क्षेत्र में बिजली सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक, विनायकपुर में दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक, गोपाला, नार्थ व साउथ फीडर, दबौली व गुजैनी में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक, गुरुदेव चौराहा, लखनपुर, मकड़ीखेड़ा, बीमा विहार, विकास नगर व दीन दयाल पुरम में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बाबा गुरबचन सिंह की पुण्य तिथि पर संत्संग भवन में लगा रक्तदान शिविर

 

संबंधित समाचार