Kaushambi: कौशांबी में प्रेमी युगल ने फंदा लगाकर कर दी जान, आठ मई को युवती की होनी थी शादी
कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के चरवा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक पशुबाड़ा से प्रेमी युगल के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। पुलिस सूत्रों के अनुसार चौराडीह गांव निवासी प्रेमी युगल की पहचान रंजीत (20) और सरिता (19) के रूप में की गई है। दोनों एक ही गांव के हैं। सूत्रों के अनुसार सरिता की अगले आठ मई को शादी होनी थी।
रंजीत राजस्थान काम करता था और कुछ दिन पहले घर लौटा था। दोनों का प्रेमप्रसंग चल रहा लेकिन मिलने जुलने की पाबंदी के चलते प्रेमी युगल आज कन्धई लाल के भूसे के कमरे में दुपट्टा के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोगों का कहना ही कि अगले महीने युवती की शादी होने वाली थी। शादी को लेकर दोनों चिंतित रह रहे थे।
सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि भूसे के कमरे में युवक और युवती का फंदे से लटकता हुआ शव मिला है। मौके पर पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम मौजूद है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।
