पहलगाम आतंकी हमला : अरिजीत सिंह का Concert हुआ रद्द, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते सिंगर ने लिया फैसला 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर चेन्नई में होने वाले अपने आगामी संगीत कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। संगीतकार ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर बृहस्पतिवार को एक बयान साझा कर कहा कि चेन्नई में रविवार को उनका प्रस्तावित संगीत कार्यक्रम नहीं होगा। 

सोशल मीडिया पर बयान किया जारी 

बयान में कहा गया, ‘हाल की दुखद घटना के मद्देनजर आयोजकों और कलाकारों ने इस रविवार 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले आगामी कार्यक्रम को सामूहिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है।’ 

इसमें कहा गया, 'कार्यक्रम की टिकट खरीद चुके लोगों को उनका पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। उन्होंने जिस तरह से पैसे का भुगतान किया था उन्हें उसी तरह पुनर्भुगतान किया जाएगा।’ दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

बता दें की इससे पहले, संगीतकार और गायक अनिरुद्ध रविचंदर ने घोषणा की थी कि एक जून को बेंगलुरु में होने वाले उनके संगीत कार्यक्रम के लिए टिकट की बिक्री स्थगित कर दी गई है। इस बारे में इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम में हुई दुखद घटना (पहलगाम आतंकी हमला) ने हमें सभी को बहुत झकझोर दिया है। हमारी हार्दिक प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।'

ये भी पढ़े : एक हफ्ते से Box Office पर डटी अक्षय कुमार की 'Kesari 2', अब तक कमाए 46 करोड़

संबंधित समाचार