UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

हाईस्कूल में जनपद का परीक्षाफल 89.03 तो इंटर में रहा 82.67 प्रतिशत

UP Board Exam Result News : यूपी बोर्ड के जारी परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल में मंगलपुर के आर्यभट्ट इंटर कालेज की छात्रा आकांक्षा सिंह ने 96.67 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में आठवां व जिले में पहला स्थान पाया है। वहीं इंटर में एसए सिंह इंटर कालेज असवी की छात्रा अंशिका ने 94.40 प्रतिशत अंक पाकर जिले में बाजी मारी है। फिलहाल हाईस्कूल में जनपद का परीक्षाफल 89.03 प्रतिशत व इंटर में 82.67 प्रतिशत रहा है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने के चलते छात्रों में सुबह से ही उत्सुकता रही। दोपहर करीब दो बजे परीक्षाफल जारी होते ही छात्र इंटरनेट कैफे, स्मार्ट फोन आदि से परिणाम जानने में जुट गए। हाईस्कूल की परीक्षा में मंगलपुर के आर्यभट्ट इंटर कालेज की छात्रा आकांक्षा सिंह ने 96.67 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में आठवां व जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। शिक्षकों से लेकर सहपाठी छात्रों ने आकांक्षा को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर बधाई दी। वहीं हाईस्कूल में ही पं. बीपीएस इंटर कालेज करियाझाला के अभी शर्मा ने 95.83 प्रतिशत अंक पाकर जिले में दूसरा व पं. रामजी लाल इंटर कालेज बनीपारा के छात्र अनमोल गुप्ता ने 95.67 प्रतिशत अंकर पाकर तीसरे स्थाल हासिल किया।

वहीं इंटरमीडिएट में एसए सिंह इंटर कालेज असवी की छात्रा अंशिका ने 94.40 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया। वहीं एमएल इंटर कालेज डगराहा बनीपारा के अनुराग सिंह ने 93 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा व जय जागेश्वरी इंटर कालेज शिवली के उत्कर्ष त्रिवेदी ने 92.20 प्रतिशत अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में अव्वल रहे छात्रों को उनके परिजनों, शिक्षकों व लोगों ने बधाई दी है। वहीं डीआईओएस बृजभूषण ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 22407 परीक्षार्थियों में 19949 उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटर में शामिल कुल 25444 परीक्षार्थियों मंे 21034 छात्र पास हुए हैं। 

हाईस्कूल में घटा तो इंटर का उत्तीर्ण प्रतिशत बढ़ा
यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार जहां हाईस्कूल के परीक्षाफल में गिरावट आई है। वहीं इंटर के रिजल्ट में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या बढ़ी है। पिछले वर्ष हाईस्कूल का परीक्षाफल 94.34 प्रतिशत था, लेकिन इस बार दसवीं में 89.03 फीसदी ही परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं पिछले वर्ष जहां इंटर में 80.97 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, लेकिन इस बार उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 82.67 प्रतिशत रहा है।

हाईस्कूल के टॉपटेन मेधावी

  • आकांक्षा सिंह, आर्यभट्ट विद्या मंदिर इंटर कालेज मंगलपुर 96.67 प्रतिशत।
  • अभी शर्मा, पं. बीपीएस शर्मा इंटर कालेज करियाझाला 95.83 प्रतिशत।
  • अनमोल गुप्ता, पं. रामजी लाल इंटर कालेज बनीपारा 95.67 प्रतिशत।
  • शिवव्रत, अवंतीबाई इंटर कालेज झींझक 95.50 प्रतिशत।
  • अंशिका यादव, आर्यभट्ट विद्या मंदिर इंटर कालेज मंगलपुर 94.67 प्रतिशत।
  • अंशिका, आर्यभट्ट विद्या मंदिर इंटर कालेज मंगलपुर 94.33 प्रतिशत।
  • प्रांशी, एनएस इंटर कालेज शाहजहांपुर 93.83 प्रतिशत।
  • कपिल राठौर, एसआरआरजीएके इंटर कालेज झींझक 93.83 प्रतिशत।
  • उत्कर्ष त्रिपाठी, पं. रामजी लाल इंटर कालेज बनीपारा 93.83 प्रतिशत।
  • आकांक्षा, आर्यभट्ट विद्या मंदिर इंटर कालेज मंगलपुर 93.83 प्रतिशत।
  • पूर्ति तिवारी, आर्यभट्ट विद्या मंदिर इंटर कालेज मंगलपुर 93.83 प्रतिशत।
  • दीक्षा सिंह, बाबूराम रुक्मिणी देवी इंटर कालेज मूसानगर 93.83 प्रतिशत।
  • अंकिता, अवंतीबाई इंटर कालेज झींझक 93.50 प्रतिशत।
  • रिया शर्मा, एमएबी होल्कर इंटर कालेज हवासपुर 93.50 प्रतिशत।
  • देवेंद्र सक्सेना, एलआरएसएम इंटर कालेज मंगलपुर 93.33 प्रतिशत।
  • अराध्या प्रजापति, विवेकानंद इंटर कालेज पुखरायां 93.17 प्रतिशत।
  • तपस्या राठौर, आर्यभट्ट विद्या मंदिर इंटर कालेज मंगलपुर 93.17 प्रतिशत।
    ---
    बारहवीं के टॉपटेन मेधावी
  • अंशिका, एसए सिंह इंटर कालेज असवी 94.40 प्रतिशत।
  • अनुराग सिंह, एमएल इंटर कालेज डगराहा बनीपारा 93 प्रतिशत।
  • उत्कर्ष त्रिवेदी, जय जागेश्वरी इंटर कालेज शिवली 92.20 प्रतिशत।
  • साधना, एसए सिंह इंटर कालेज असवी 91.40 प्रतिशत।
  • अर्पिता सिंह चौहान, पं. एचएनएस इंटर कालेज बनीपारा 91.40 प्रतिशत।
  • अक्षय सिंह, एसडीएसएल इंटर कालेज सिठमरा 90.60 प्रतिशत।
  • सुजल, बाबूराम रुक्मिणी देवी इंटर कालेज मूसानगर 90.60 प्रतिशत।
  • शौर्या कुशवाहा, मां अन्नपूर्णा इंटर कालेज कांधी 90.20 प्रतिशत।
  • कुशाग्र पांडेय, आर्यभट्ट विद्या मंदिर इंटर कालेज मंगलपुर 90.20 प्रतिशत।
  • अंश सिंह, आर्यभट्ट विद्या मंदिर इंटर कालेज मंगलपुर 90 प्रतिशत।
  • अर्चना, एसए सिंह इंटर कालेज असवी 89.80 प्रतिशत।
  • ज्योति देवी, पं. एचएनएस इंटर कालेज बनीपारा 89.80 प्रतिशत।
  • छाया, अवंतीबाई इंटर कालेज झींझक 89.60 प्रतिशत।
  • स्तुति तिवारी, जनता इंटर कालेज असालतगंज 89.40 प्रतिशत।
  • मोहम्मद अदनान, अवंतीबाई इंटर कालेज झींझक 89.40 प्रतिशत।
  • सानिया बानो, आरकेके इंटर कालेज गुटैहा जगनपुर 89.40 प्रतिशत।

    रिक्शा चालक के पुत्र ने जिला में तीसरा स्थान पाया
    कस्बे के जय जागेश्वर इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्र उत्कर्ष त्रिवेदी ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उसने 500 में 461 अंक हासिल हुए। बैरी सवाई के रहने वाले पिता शिवकांत त्रिवेदी किसान हैं और ई रिक्शा भी चलाते हैं। मां शीनू त्रिवेदी ग्रहणी है। सफलता पर प्रधानाचार्य अपर्णा तिवारी, प्रबंधक नवीन तिवारी ने खुशी जताई है। सभी ने छात्र उत्कर्ष को मिठाई खिलाई।

    भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना प्रांशी का सपना : - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में शाहजहांपुर के नेहरू स्मारक इंटर कालेज की छात्रा प्रांशी ने 600 में 563 अंक पाकर नाम रोशन किया है। सटटी थाना क्षेत्र के कथरी गांव निवासी किसान लाखन सिंह की बेटी प्रांशी की मां शिवनंदनी गृहणी हैं। प्रांशी ने बताया कि माता-पिता और गुरुजनों की प्रेरणा से सफलता हासिल हुई है। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। प्रांशी की बड़ी बहन शिवांशी भी वर्ष 2024 में हाईस्कूल परीक्षा में 95.50 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की टापटेन सूची में रही थी। प्रधानाचार्य रामआसरे कटियार ने बताया कि मेधावी नियमित कालेज आती है। वहीं मां अन्नपूर्णा जनता इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट छात्र शौर्य कुशवाहा ने 451 अंक हासिल जनपद में छठवां स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य पंकज तिवारी व स्टाफ के विनय कुमार ने सफलता पर हर्ष जताया है।
  •  
  • यह भी पढ़ें:- होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
    ---

संबंधित समाचार