Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

आरोपियों ने मारने के लिए दौड़ाया तो भागे पुलिसकर्मी, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तार

अमृत विचार: सुशांत गोल्फ सिटी के दयालबाग स्थित मिग्सन साइट के पास गुरुवार शाम झगड़े की सूचना पर पीआरवी टीम पहुंची। पुलिस कर्मियों ने गाली-गलौज कर रहे मजदूरों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस की बात मानने के बजाए आरोपियों ने धक्का-मुक्की करते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया। स्थानीय लोगों को मदद के लिए आता देख आरोपी फरार हो गए। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने देर रात हेड कांस्टेबल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियाें को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पीआरवी 4839 पर तैनात हेड कांस्टेबल ने बताया कि गुरुवार शाम को उनके साथ पॉयलट कांस्टेबल विद्याभूषण यादव और चालक सिपाही गौतम शर्मा ड्यूटी पर थे। शाम करीब 6:17 बजे एक मैसेज आया। पता चला कि दयाल बाग मिग्सन साइट के पास कुछ लोग मारपीट कर रहे थे। सूचना पर पीआरवी से योगेंद्र तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मजदूर झगड़ा करते हुए नजर आए। योगेंद्र और उनके साथी पुलिस कर्मियों ने मजदूरों को रोकने का प्रयास किया। बात मानने के बजाए मजदूर मारपीट करने लगे। धक्का-मुक्की करते हुए आरोपियों ने पुलिस कर्मियों को मारने के लिए दौड़ा लिया। यह देख पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचायी। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी धमकाते हुए फरार हो गए। पूछताछ करने पर मारपीट में शामिल आरोपियों की पहचान कौशल, कल्लू और नन्द किशोर के रूप में हुई। पीड़ित हेड कांस्टेबल ने मामले की लिखित शिकायत सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस से की है।

पुलिस ने देर रात 1 बजे तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी कौशल निवासी दुगाना सकरन सीतापुर, कल्लू उर्फ राजू निवासी सेखनापुर सकरन सीतापुर और नंद किशोर सीतापुर के लहरपुर स्थित असरापुर का रहने वाला है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:- UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर

 

संबंधित समाचार