Bareilly: स्मार्ट सिटी से फर्म ब्लैकलिस्ट, फिर भी नगर निगम में टेंडर! गोपनीय जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: ब्लैक लिस्टेड फर्म ने उद्यान विभाग के अलावा करीब 15 अन्य कार्यों के लिए टेंडर डाले हैं। कुछ अफसरों और लिपिकों से साठगांठ कर सहयोगी फर्मों का नेटवर्क बना लिया। अब मामला सामने आने पर नगर आयुक्त ने टेंडरों की सूची मांगी है। इसकी गोपनीय जांच शुरू हो गई है।

स्मार्ट सिटी कंपनी से ब्लैकलिस्टेड परमार कंस्ट्रक्शन हाल के समय में नगर निगम में टेंडर लेने के लिए काफी सक्रिय रही है। फर्म के एक अधिकारी और कुछ इंजीनियरों से गहरे संबंध हैं। इस वजह से करीब 15 टेंडर में ब्लैक लिस्टेड फर्म और सहयोगी फर्म ने हिस्सा लिया है। इसमें से कुछ मंजूर भी हो चुके हैं।

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने मामला सामने आने पर निर्माण विभाग के टेंडरों की सूची तलब की है। नगर आयुक्त की सख्ती के कारण ठेकेदरों में खलबली है। नगर आयुक्त ने बताया कि जांच की जा रही है। टेंडरों के बारे में जानकारी की जा रही है। आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।

फर्म ने नहीं दिया जवाब
जांच समिति ने ब्लैक लिस्टेड फर्म को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा था लेकिन फर्म के जिम्मेदारों ने जवाब नहीं दिया है। इसके कारण शक और गहरा गया है।

ब्लैक लिस्टेड फर्म को ठेका देने का मामला गंभीर है। इसको लेकर हमने चिट्ठी लिखी है। पूरी रिपोर्ट आख्या सहित मांगी गई है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं- डॉ. उमेश गौतम, मेयर।

यह भी पढ़ें- Bareilly: आंगनबाड़ी भर्ती में धांधली, आय-निवास प्रमाण पत्र में गड़बड़ी के 35 मामले संदिग्ध

संबंधित समाचार