14 साल बाद दोबारा पढ़ाई शुरू कर हासिल की सफलता, रामपुर की हिना बनीं मिसाल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर, अमृत विचार। कहते हैं कि अगर सीखने की चाह हो, तो उम्र या हालात कभी भी रास्ता नहीं रोक सकते। इसी कहावत को सच कर दिखाया है रामपुर की रहने वाली हिना ने, जिन्होंने शादी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण 14 साल पहले अधूरी रह गई अपनी पढ़ाई को दोबारा शुरू कर इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी प्राप्त कर एक मिसाल कायम की है।

हिना ने वर्ष 2010 में राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज, रामपुर से 11वीं कक्षा पास की थी। उसी वर्ष विवाह हो जाने के कारण वे इंटरमीडिएट की परीक्षा नहीं दे सकीं। वर्षों तक परिवार की जिम्मेदारियों में व्यस्त रहीं, लेकिन शिक्षा की लौ उनके भीतर बुझी नहीं। वर्ष 2025 में उनके बड़े भाई मोहम्मद ज़ीशान ने उन्हें दोबारा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। यह बात हिना के दिल को छू गई और उन्होंने दोबारा पढ़ाई शुरू करने का संकल्प लिया।

परीक्षा में शामिल होने के रास्ते में कई अड़चनें आईं, लेकिन उनके ममेरे भाई मोहसिन के सहयोग और प्रेरणा से उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, किला रामपुर से एक वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम के माध्यम से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी और 64.6% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की।

अपनी उपलब्धि पर हिना कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि मेरी तरह कोई भी महिला या लड़की शिक्षा को अधूरा न छोड़े। अब मैं आगे भी पढ़ाई जारी रखूंगी और अपने बच्चों को भी शिक्षित करने के लिए प्रेरित करूंगी। हिना की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- रामपुर: सड़क हादसे में महिला की मौत, तीन बच्चों की ममता छिनी

संबंधित समाचार