मुजफ्फरनगरः पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर बदला लेने के लिए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस के मुताबिक मृतक के पिता शंभू ने आरोप लगाया है कि मनीष (22) ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर बृहस्पतिवार रात उनके बेटे राहुल (21) की हत्या कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रूपाली राव ने संवाददाताओं से कहा कि मनीष और उसके तीन साथियों-रवि, विनीत और बेहरू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 

राव ने कहा कि मनीष को गिरफ्तार कर लिया और बताया जाता है कि उसने कथित तौर पर अपराध कबूल कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी ने बताया कि 2021 में उसकी मां की हत्या में राहुल की कथित संलिप्तता थी जिसका बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया।’’ 

यह भी पढ़ेः केजीएमयू में डॉक्टर पर हमला,अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी टीम 

संबंधित समाचार