Kanpur: व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च, पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर जताया आक्रोश, बोले- सरकार कड़ा एक्शन ले
कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पतारा में व्यापारियों संग युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश व्यक्त किया है। युवाओं की मांग है, कि सरकार उनकी बातों को सुने और इस आतंकवादी संगठन पर कड़ी कार्रवाई करें। सरकार कड़ी कार्रवाई करें जो मिसाल बनकर रह जाए। घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाइवे पर स्थित पतारा कस्बे में बीते दिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद युवाओं और व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त किया है। युवाओं और व्यापारियों ने यहां पर हाथों में कैंडल लेकर कैंडल मार्च निकाला है।
कैंडल मार्च लगभग 2 किलोमीटर तक चला इस दौरान भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, वंदे मातरम आदि नारे लगाते रहे। युवा कानपुर सागर हाइवे से होते हुए तिलसड़ा मार्ग के रास्ते गांव की विभिन्न गलियों से होते हुए कानपुर सागर हाईवे पर पहुंचे। इसके बाद हाईवे पर स्थित डाक खाने के सामने पहुंचे जहां पर उन्होंने शुभम द्विवेदी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कैंडल मार्च का समापन किया। इस दौरान आसपास गांव से सैकड़ो की संख्या में युवा कैंडल मार्च में शामिल हुए।
