बदायूं: कॉलेज में फंदा से लटका मिला युवक का शव, परिवार में मातम
बदायूं, अमृत विचार : उसावां थाना क्षेत्र में एक युवक का शव उनके ही निजी कॉलेज में फंदे से लटका मिला है। सूचना परिजनों ने थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पीएम के लिए भेजा है। युवक के आत्मघाती कदम उठाने को लेकर परिजन कुछ भी जानकारी नहीं पा रहे हैं।
थाना क्षेत्र के गांव असधरमई निवासी गुड्डू के पिता रामनाथ सिंह के नाम पर रामनाथ सिंह इंटर कॉलेज है। इसकी देखरेख गुड़डू करता था। परिजनों ने बताया कि कॉलेज बंद होने के बाद गुड्डू का बेटा सचिन घर लौट आता था, लेकिन जब वह दोपहर बाद तक घर नहीं पहुंचा तो उन्हें चिंता हुई।
इसके बाद सचिन का भाई गौरव उसे देखने कॉलेज पहुंचा तो कॉलेज के ऑफिस में सचिन का शव लटका मिला। सूचना पर परिवार के अन्य लोग भी आ गए। उन लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को उतार कर पीएम के लिए भेज दिया। घटना की वजह बताते में परिवार वाले कुछ बताने से बचते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बदायूं: मुड़िया पर तैनाती, मगर डॉक्टर बैठते हैं बिसौली सीएचसी पर...मरीज परेशान
