पीलीभीत: इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ाई चौकसी, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर, एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीमें जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

 

पीलीभीत, अमृत विचार: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जनपद में भी हाई अलर्ट है। इंडो-नेपाल सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस और एसएसबी की टीमें संयुक्त पेट्रोलिंग कर अवैध घुसपैठ रोकने को नजर बनाए हुए हैं। वहीं, उत्तराखंड की सीमा पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। टीमें संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। स्थानीय लोगों से भी संवाद कर सहयोग की अपील की गई है।

बता दें कि जनपद की सीमा नेपाल और उत्तराखंड से सटी हुई है। नेपाल सीमा पर एसएसबी भी मुस्तैद है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जारी अलर्ट के बीच डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी अभिषेक यादव भी सीमावर्ती इलाके की सुरक्षा व्यवस्था परख चुके हैं। सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी बढ़ाते हुए एसएसबी के सहायक कमांडेंट चरनदीप सिंह, हरविंदर सिंह, इंस्पेक्टर माधोटांडा अशोक पाल, कोतवाल पूरनपुर नरेश त्यागी, रमनगरा चौकी प्रभारी राम किशोर वर्मा आदि पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने पेट्रोलिंग की।

सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी गई। हालांकि इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र अपेक्षाकृत शांत माना जाता है, लेकिन इस आतंकी हमले के बाद घुसपैठ या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को अपराधी अंजाम न दे सकें, इसे लेकर सख्ती की जा रही है। सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है, और सीमावर्ती चौकियों को उच्च स्तर की सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: अपराध समीक्षा बैठक में सख्त दिखे एसपी, बोले- फरियादियों की सुनवाई में बरती ढील तो कार्रवाई तय 

संबंधित समाचार