Kanpur: नातिन की गोदभराई में जा रही महिला को ट्रक ने रौंदा, मौत, भतीजा गंभीर, आरोपी चालक हिरासत में, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नातिन की गोदभराई में जा रही स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से महिला उछलकर ट्रक के पहियों के नीचे आ गईं। वहीं स्कूटी चला रहा भतीजा भी घायल हो गया।

उन्नाव के शुक्लागंज निवासी 65 वर्षीय प्रेमवती शनिवार शाम कानपुर देहात के बनीपारा के रहने वाले भतीजे श्यामजी के साथ स्कूटी से कल्याणपुर निवासी बहन की नातिन की गोदभराई समारोह शामिल होने के लिए जा रहीं थीं। दोनों लोग गुजैनी हाईवे पर पहुंचे थे, तभी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। प्रेमवती ट्रक के पहियों के नीचे आ गईं। हादसे में श्यामजी को भी गंभीर चोटे आईं हैं। पुलिस ने घायल श्यामजी को अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: खोद कर छोड़ दीं सड़कें, धूल फांक रही जनता; पाइप लाइन डालने के लिए मिट्टी खोदकर भूले, लोगों को आवागमन में हो रही भारी परेशानी

 

संबंधित समाचार