लखीमपुर खीरी: दबगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, रॉड मारकर फोड़ा सिर

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: ईंट पथाई के लिए मिट्टी न देने से नाराज हमलावरों ने ईंट भट्ठे से आ रहे एक युवक की बाइक पकरिया मोड़ के पास रोक ली और गालीगलौज करते हुए उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि जान से मारने की नियत से उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया,

जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर गया। उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देख घायल को जिला अस्पताल रेफर किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 

कोतवाली मोहम्मदी के मोहल्ला सरैया निवासी रवि उल्ला ने बताया कि वह गांव हरिहरपुर निवासी बबलू के साथ बाइक से ऊंट भट्टे से आ रहे थे। पडरिया मोड़ भट्ठे के आगे जैसे ही पहुंचा। तभी जकी, आदिल, अकील निवासी मोहम्मदी सराय ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक ली।

आरोपी उसे व उसके साथी से गाली गलौज करने लगे करते ईंट पथाई के लिए मिट्टी न देने की बात कहते हुए मारपीट शुरू कर कर दी। आरोपियों ने जान से मार देने की नियत से उसके व बबलू के सिर पर लोहे की राड से प्रहार कर दिया, जिससे दोनों खून से लथपथ हो गया। बबलू चोट लगने से बेहोश हो गया।

इस दौरान तमाम राहगीरों की भीड़ जुट गई। राहगीरों ने किसी तरह से उन दोनों की जान बचाई। इस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गए। लोगों की सूचना पर दोनों घायलों को मोहम्मदी सीएचसी लाया गया।

हालत काफी गम्भीर होने के कारण डॉक्टर ने बबलू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल रवि उल्ला ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने जानलेवा हमला समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।  

मामूली विवाद में दुकानदार को जमकर पीटा 
मोहम्मदी, अमृत विचार: मामूली कहासुनी होने से नाराज कुछ लोगों ने  बरबर चौराहा पर अपनी दुकान खोल रहे एक दुकानजार की जमकर पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा है। 

कस्बे के मोहल्ला शंकरपुर छावनी निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह बरबर चौराहा पर अपनी दुकान खोल रहा था। इसी बीच राजेश कटियार, निर्झर कटियार, प्रशान्त कटियार, निवासी मोहल्ला आदर्शनगर, जगदीश निवासी शंकरपुर छावनी ने मामूली कहासुनी होने पर उसके साथ गाली गलौज की।

लिरोध करने पर लात घूसों व थप्पडों से मारा पीटा। इससे उसे अंदरूनी चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा है। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: नकब लगाकर घर में घुसे चोर, उठा ले गए लाखों के जेवर, FIR

संबंधित समाचार