कासगंज: तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की दबकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार: तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

अलीगढ़ जनपद के थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव भदरोई निवासी 30 वर्षीय मुनीश कुमार पुत्र अनार सिंह ऑटो चालक था। शनिवार की शाम वह कासगंज आया था और रात लगभग 11 बजे अकेले ही ऑटो लेकर वापस अपने गांव लौट रहा था। तभी तैयबपुर सुजातगंज के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मुनीश की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर थाना ढोलना की पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने शव को ऑटो से निकलवाकर पंचायतनामा भरने की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से की गई और परिजनों को सूचना दी गई।

परिजनों के अनुसार, मुनीश की चार बेटियां हैं—कुमकुम (8), डॉली (6), हिमांशी (5) और सबसे छोटी बेटी राशि मात्र दो वर्ष की है। घटना के बाद पत्नी रामवती और मां बर्फी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है और तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कासगंज: ड्यूटी के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, बेटे की शादी से पहले उठी अर्थी

संबंधित समाचार