बाराबंकी: नर्सों की शह पर सेवाएं दे रहा था छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज कराने आई सिपाही के पत्नी से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने रविवार को मेडिकल के बाद जेल भेज दिया। हालांकि आरोपी को बचाने व मामला उजागर होने से रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। बात तब बिगड़ी जब आरोपी के मोबाइल में और भी महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले।

एक और गंभीर बात सामने आई है कि अस्पताल में वार्ड ब्वाय की शक्ल में घूम रहे आरोपी को नर्सों ने अपने सहयोग में रख रखा था। बताते चलें कि रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला जो एक सिपाही की पत्नी है, तबीयत खराब होने पर महिला रिश्तेदार के साथ शुक्रवार की शाम जिला अस्पताल पहुंची। 

यहां डाक्टर के कहने पर उसे इमरजेंसी के भर्ती कक्ष के पहले तल पर भेज दिया गया। स्टॉफ के साथ ड्यूटी पर मौजूद विकास वर्मा पुत्र विजय प्रकाश वर्मा निवासी ग्राम अमौली कला थाना रामनगर ने उसे नींद की गोली खाने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया। 

युवती के अनुसार कुछ देर बाद विकास ने उसे शौचालय की ओर जबरन ले गया और वहां अश्लील हरकतें की। युवती ने पुलिस से लिखित शिकायत की तो पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। अपनी गिरफ्तारी तय जान आरोपी विकास की ओर से मामला मैनेज करने के भरसक प्रयास किए गए। 

महिला पर भी दबाव बना लेकिन आरोपी के मोबाइल में कई और आपत्तिजनक वीडियो मिलने व एफआईआर दर्ज होने के बाद सारी कोशिश बेकार गई। रविवार को पुलिस ने हिरासत में लिए गए विकास का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया फिर जेल भेज दिया। बता दें कि आरोपी विकास करीब डेढ़ साल पहले यहां इंटर्नशिप में था, इसके बाद वह जुगाड़ के बल पर अस्पताल में ही घूमने लगा। 

एक डाक्टर के साथ रहे विकास को उसकी हरकतों के चलते हटा दिया गया। इसके बाद वह इमरजेंसी के भर्ती कक्ष में हाजिरी दर्ज कराने के साथ ही दवा उपचार भी करने लगा। रात की ड्यूटी वह जानबूझकर करता था। सूत्रों के अनुसार यहां तैनात नर्सों ने अपने सहयोग के लिए उसे रखा हुआ था।

संबंधित समाचार