बाराबंकी : विवाहिता की मौत पर भड़के परिजन, अंतिम संस्कार से इंकार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : एक विवाहिता को गंभीर दशा में उसकी ससुराल से मायका पक्ष ईलाज के लिए ले गया पर उसकी जान न बच सकी। आक्रोशित मायके पक्ष ने अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। पुलिस के रिपोर्ट दर्ज करने व समझाने बुझाने पर परिजन माने, तब मृतका का अंतिम संस्कार हुआ। 

जानकारी के अनुसार थाना रामनगर क्षेत्र के हरसौली मजरे कन्दरवल निवासी राजकुमार शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री रूबी का विवाह करीब दो वर्ष पूर्व थाना रामनगर के ग्राम लंगोटहा निवासी अमित पुत्र पप्पू के साथ किया था। विवाह के समय समर्थ अनुसार दान-दहेज भी दिया गया था। इसके बावजूद ससुरालीजन रूबी के साथ मारपीट और प्रताड़ना करते थे तथा भोजन भी नहीं देते थे, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

परिजनों का कहना है कि जब कई दिनों तक पुत्री से बातचीत नहीं हो सकी तो उन्होंने अपने बेटे को भेजा। वहां जाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली। इसके बाद गंभीर हालत में रूबी को इलाज के लिए बाराबंकी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। उपचार के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया। शव लेकर घर पहुंचे परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। बाद में थाने पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाल अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा समझाने-बुझाने और मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।

यह भी पढ़ें:- शर्मनाक : किशोरी को अगवा कर पिकअप में सामूहिक दुष्कर्म, शोर मचाने पर पीटा, मुंह दबाया और दी जान से मारने की धमकी

संबंधित समाचार