कासगंज: गर्मी में तपने लगे ट्रांसफार्मर तो कूलर लगाकर ठंडा कर रहा बिजली विभाग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। गर्मी के लगातार बढ़ रहे प्रकोप से बिजली आपूर्ति सुचारू रखना ऊर्जा निगम के लिए मुश्किल हो रहा है। अधिक तापमान व बिजली उपकरणों पर लोड बढ़ने से जहां उपकरणों के खराब हो जाने या फुंक जाने का खतरा बना हुआ है। वहीं तापमान को नियंत्रित रखने के लिए ट्रांसफार्मरों को कूलर व पंखे से हवा उपलब्ध कराई जा रही है।

भीषण गर्मी ने बिजली विभाग की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए विभाग के कर्मचारी-अधिकारी रात दिन उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराने व अपने उपकरणों को खराब होने या फुंक जाने से बचाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। बताते चलें कि क्षेत्र के प्रभु पार्क, भिटोना बिजली घर, नदरई विद्युत सब स्टेशन आदि बिजली घरों पर लगाए गए ट्रांसफार्मर गर्मी के कारण उबल रहे हैं। आमतौर पर बिजली घरों में लगाए जाने वाले ट्रांसफार्मरों का तापमान 65 से 60 डिग्री तक रहता है। वर्तमान समय में अधिक गर्मी के कारण यह तापमान 75 डिग्री तक पहुंच रहा है। ट्रांसफार्मर फुंक न जाएं इसके लिए प्रभु पार्क से लेकर भिटोना तक बिजली घरों में लगे ट्रांसफार्मरों को कूलर व पंखे से हवा उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रभु पार्क एसडीओ अभिषेक ऋषि का कहना है कि ट्रांसफार्मरों में तापमान को कंट्रोल करने वाले उपकरण लगे होते हैं, लेकिन उनकी ऊपरी सतह को ठंडा रखने के लिए पंखे व कूलर का इस्तेमाल कियाजा रहा है। गर्मी के कारण बिजली का लोड डेढ़ गुना तक बढ़ गया है, जिसे नियंत्रित रखने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। ट्रांसफार्मर को ठंड करने के लिए कूलर लगाए गए हैं, ताकि शहरवासियों को निरंतर बिजली की आपूर्ति होती रही है।

संबंधित समाचार