बदायूं: पेट्रोल पंप पर तेल छिड़ककर फैलाई थी दहशत...पांच के खिलाफ FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

इस्लामनगर, अमृत विचार। थाना इस्लामनगर क्षेत्र के चमरपुरा-चंदौसी मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों ने तेल छिड़क दिया था। घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पेट्रोल मालिक मालिक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

कस्बा इस्लामनगर निवासी बीजेपी नेता हाजी सलीम का चंदौसी मार्ग स्थित चंदोई चमरपुरा के बीच पेट्रोल पंप है। रविवार को दो युवक बाइक में तेल डलवाने पेट्रोल पंप पर आए थे। पेट्रोल डलवाकर बाइक सवार युवक वहां से चले गए कुछ दूर जाकर उनकी बाइक बंद हो गई। उन्होंने बाइक को काफी देर तक स्टार्ट किया लेकिन उनकी बाइक स्टार्ट न हुई। उसके बाद दो युवक कैन में पेट्रोल लेकर पंप पर पहुंचे और उन्होंने सेल्समैन से मिलावटी पेट्रोल देने की शिकायत की। 

जब सेल्समैन ने उनकी बात को नहीं सुना तो एक युवक ने पेट्रोल पंप पर तेल छिड़क दिया। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। सेल्समैन ने पुलिस को सूचना दी कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख युवक वहां से भाग गए। बीजेपी नेता हाजी सालिक के बेटे सलमान की तहरीर पर पुलिस ने चंदोई निवासी अरशद और आसिम व तीन अज्ञात समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

संबंधित समाचार