प्रयागराज दोहरा हत्याकांड : नैनी में धारदार हथियार से  एफसीआई दंपती की हत्या

प्रयागराज दोहरा हत्याकांड : नैनी में धारदार हथियार से  एफसीआई दंपती की हत्या

Prayagraj double murder case news : नैनी के एडीए कॉलोनी में धारदार हथियार से वारकर एफसीआई वृद्ध दंपती की हत्या कर दी गई। घटना के समय दोनों घर में अकेले  थे। पड़ोसियों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के माध्यम से छानबीन शुरू कर दी है। हमलावरों का कुछ पता नहीं चल सका है।

पुलिस मामले की जांच में नैनी के एडीए कॉलोनी में एफसीआई से रिटायर कर्मी अरुण कुमार श्रीवास्तव (66) अपनी पत्नी मीना श्रीवास्तव (60) के साथ रहते  थे। सोमवार को दंपती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना के समय दोनों घर में अकेले थे। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को घायलावस्था में एसआरएन अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने  मृत घोषित कर दिया।

 बताया जाता है कि दंपती को तीन बेटियां और एक बेटा है। तीनों बेटियों की शादी हो गई है। बेटा सीधी, मध्य प्रदेश में एसबीआई बैंक में कर्मचारी है। मकान में एक किरायेदार रहता था लेकिन वह उस समय नहीं था। दंपती की हत्या रात में की गई थी। आज सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोग पहुंचे और बाहर खून था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें:-युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना सरकार का लक्ष्य : नन्दी

ताजा समाचार