पीलीभीत: ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाप-बेटे की दर्दनाक मौत...महिला की हालत गंभीर 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरखेड़ा, अमृत विचार।  रुद्रपुर से अपने पैतृक गांव लौट रहे बाइक सवार पिता पुत्र की ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से मौत हो गई, जबकि बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बरखेड़ा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मूलरूप से दियोरियाकलां कोतवाली क्षेत्र के गांव रामशाला नौगवां के निवासी 50 वर्षीय पंचम लाल पुत्र मोतीलाल मजदूरी करते थे। पिछले काफी समय से वह उत्तराखंड के रुद्रपुर में मकान बनाकर परिवार समेत रहने लगे थे। सोमवार शाम को रुद्रपुर से अपने पैतृक गांव बाइक से जा रहे थे। बाइक उनके साथ 25 वर्षीय पुत्र अमर सिंह और पत्नी सुनीता बैठी थीं। पीलीभीत बीसलपुर मार्ग पर बरखेड़ा थाना क्षेत्र में ज्योराह कल्याणपुर गांव के पास पहुंचते ही बाइक की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। हादसे ने तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर जिरोनिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। आनन फानन में तीनों को बरखेड़ा सीएचसी भिजवाया गया। 

वहां पंचम लाल और अमर सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि महिला को हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक पंचमलाल के बहनोई बरखेड़ा क्षेत्र के गांव कबूलपुर निवासी श्रीराम सीएचसी पहुंचे। जिनसे पुलिस ने मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई। अन्य परिवार वाले भी आ गए। 

उनका रोकर बुरा हाल रहा। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बिश्नोई ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा इसी मार्ग पर बजाज चीनी मिल गेट के पास घोड़े से टकराकर बाइक सवार मूसेपुर जयसिंह गांव निवासी सुरेंद कुमार और उनकी पत्नी भीमवती घायल हो गए। उन्हें सीएचसी भर्ती कराया गया है।

संबंधित समाचार