बरेली: शादी के 18 दिन बाद दुल्हन हुई विधवा, दूल्हे ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम...परिजनों के उड़े होश
फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार: शादी के 18 दिन बाद एक युवक ने सोमवार सुबह ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। लोको पायलट की मुरादाबाद कंट्रोल रूम में सूचना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने किसी तरह के घरेलू क्लेश से इन्कार किया है।
थाना शाही के गांव रसूलिया निवासी रमेश कुमार कोरी (22) फतेहगंज पश्चिमी में एक कॉलेज के पास बन रही गोशाला में राज्य मिस्त्री के साथ मजदूरी करता था। वह सोमवार सुबह घर से काम करने के लिए निकला था, लेकिन नहीं पहुंचा। वह भिटौरा रेलवे स्टेशन से पहले पूर्व दिशा में करीब 50 मीटर की दूरी पर रेलवे लाइन पर पाटिलपुत्र एक्सप्रेस के आगे लेट गया। ट्रेन के हॉर्न देने के बावजूद वह नहीं हटा, जिससे उसकी कटकर मौत हो गई।
लोको पायलट गिरधारी लाल ने मुरादाबाद कंट्रोल को युवक की आत्महत्या करने की सूचना दी। पड़ोसी महेंद्र पाल गंगवार ने बताया रमेश कुमार की 18 दिन पहले बहेड़ी के गांव पशुपुरा की काजल से शादी हुई थी। घर में किसी तरह का कोई क्लेश नहीं था। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रमेश सात बहन-भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी पत्नी काजल, मां सोमवती का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- Bareilly: यात्रियों के लिए खुशखबरी, तीन और समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
