Bareilly: यात्रियों के लिए खुशखबरी, तीन और समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: रेलवे प्रशासन ने सोमवार को तीन और समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से 1 से 29 मई तक प्रत्येक गुरुवार और मुजफ्फरपुर से 2 से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा।

04018 आनंद विहार टर्मिनल से 9 बजे चलकर बरेली 13:32 बजे पहुंचेगी और वापसी में 04017 मुजफ्फरपुर से 07:30 बजे चलकर 22:35 बजे बरेली पहुंचेगी। इसमें साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच सहित 22 कोच लगाए जाएंगे। 

वहीं आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी-आनन्द विहार टर्मिनल का संचालन आनंद विहार टर्मिनल से 4 मई से 6 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को और बरौनी से 28 अप्रैल से 7 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। 04020 आनंद विहार टर्मिनल से 19:30 बजे चलकर दूसरे दिन 00:03 बजे बरेली पहुंचेगी। 04019 बरौनी से 20:00 बजे चलकर दूसरे दिन 09:25 बजे बरेली पहुंचेगी। इसमें कुल 19 कोच लगेंगे।

इज्जतनगर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि दुर्ग-लालकुआं-दुर्ग समर स्पेशल का संचालन 18 फेरों के लिए किया जाएगा। 08771 दुर्ग से 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5, 12, 19, 26 जून को चलेगी। इसमें तीन जनरल, 15 स्लीपर, दो एसी द्वितीय श्रेणी सहित कुल 22 कोच होंगे।

लखनऊ-कासगंज पैसेंजर हुई बहाल
लखनऊ जंक्शन से चलने वाली पैसेंजर 55345 लखनऊ जंक्शन-कासगंज पैसेंजर बहाल कर दिया गया है। ट्रेन बुधवार से चलेगी। इसके अलावा कासगंज से चलने वाली 55346 कासगंज-लखनऊ जंक्शन पैसेंजर को भी बहाल किया गया। ट्रेन मंगलवार से अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी।

आज बंद रहेगी एयरफोर्स और करमपुर चौधरी क्रॉसिंग
इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर-दोहना रेलवे स्टेशनों के बीच मरम्मत कार्य की वजह से मंगलवार को ट्रैफिक बंद रहेगा। एयरफोर्स और करमपुर चौधरी क्रॉसिंग रात 10 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगी। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग शहीद गेट और नगरिया कलां रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: लोगों ने खंभे से बांधकर मारा ! बताशे वाला लगा बैठा था समुदाय विशेष की लड़की से दिल...

संबंधित समाचार