UP से कल वापस भेजा जाएगा पाक का अंतिम नागरिक, पाकिस्तानी नागरिक को देश से बाहर करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश 

UP से कल वापस भेजा जाएगा पाक का अंतिम नागरिक, पाकिस्तानी नागरिक को देश से बाहर करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश 

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश में रह रहे अंतिम पाकिस्तानी नागरिक को बुधवार यानी की 30 अप्रैल को वापस भेज दिया जाएगा। इसके बाद सभी पाक नागरिकों को देश से बाहर करने में उत्तर प्रदेश पहला राज्य होगा। दरअसल, पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर उप्र. से पाक नागरिकों को देश से बाहर कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश और पल-पल मॉनीटरिंग के चलते पूरे देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य होगा, जहां 24 घंटे के अंदर यहां रह रहे शत-प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर कर दिया जाएगा। वहीं अंतिम बचे एक पाकिस्तानी नागरिक पर पुलिस विभाग और खुफिया एजेंसी लगातार नजर रख रहीं हैं। इसके साथ ही योगी ने निर्देश दिये हैं कि पाकिस्तानी नागरिक वापस अपने देश ही जाएं इसके लिए उनके साथ पुलिस दल को भेजा जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह अपने वतन लौट गये हैं।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तुरंत उन्हें वापस भेजने की व्यवस्था की गयी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों के वतन वापसी को पुख्ता करने के लिए विभिन्न जिलों से पाकिस्तानी नागरिकों के साथ स्थानीय पुलिस दल को भेजा गया है।

यह भी पढ़ेः उत्तर प्रदेश की चार हस्तियां 'पद्म श्री' से सम्मानित, कला-साहित्य के क्षेत्र में छोड़ी अनोखी छाप, जानें नाम, सीएम योगी ने भी दी बधाई