पिता की मौत के बाद बेटे की हालत गंभीर, एम्स किया रेफर

पिता की मौत के बाद बेटे की हालत गंभीर, एम्स किया रेफर

हल्द्वानी, अमृत विचार : हल्द्वानी-चोरगलिया हाईवे पर रविवार को हुए भीषण हादसे में पिता पुष्कर की मौत के बाद अब बेटे मयंक के जीवन पर भी संकट मंडरा रहा है। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मयंक को गंभीर अवस्था में एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। जबकि दूसरी कार में सवार पांचों घायलों का उपचार जारी है।  


यह घटना प्रतापपुर मोड़ के पास हुई थी। हादसे में दोनों कारें जलकर राख हो गई थीं। ऑल्टो कार चालक पिथौरागढ़ के गिजगड़ा, झूलाघाट निवासी पुष्कर गोबाड़ी (52 वर्ष) पुत्र बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका बेटा मयंक गोबाड़ी (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी कार सवार मूल अल्मोड़ा व हाल लखीमपुर निवासी आरईएस इंजीनियर विकास पुत्र लाल सिंह, उनकी पत्नी ऋतु के अलावा तीन बच्चे पांच वर्षीय सूरज, तीन वर्षीय शुभी और 16 वर्षीय अनन्या गंभीर रूप से घायल हो हुए। सभी लखीमपुर वापस जा रहे थे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि एक को रेफर किया है। जबकि अन्य की हालत में सुधार हो रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से मृतक पुष्कर का बैग व अन्य सामान गायब है।