Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बाजार में आफर की भरमार, उपभोक्ताओं को लुभाने में जुटे व्यापारी
18.png)
नीरज मिश्र, लखनऊ, अमृत विचार: सोना और चांदी भले ही छह डिजिट का आंकड़ा छू कर थोड़ा पीछे लौट आई हो लेकिन आमजन के लिए कीमतों का फासला अभी बहुत बड़ा है। 30 अप्रैल यानी बुधवार को अक्षय तृतीया पर्व है। इस दिन सोने की खरीदारी की मान्यता है। ऐसे में सोने और चांदी की खरीदारी के लिए 'ऑफर के बाजार' सजकर तैयार हो गए हैं। हालांकि, कारोबारी मान रहे हैं कि इस बार व्यापार में पीली और सफेद धातु की बढ़ी कीमतें आडे़ आएंगी और बाजार चढ़ने के आसार कम ही हैं। जो ग्राहक आएंगे वह भी शगुन तक ही सीमित रहेंगे। कपड़ा समेत अन्य बाजारों में भी खरीदारों की रौनक होने की उम्मीद है।
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रियायतों के द्वार खोले
छोटे-बडे़ सभी शोरूम और ब्रांडेड-नॉनब्रांडेड कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 'ऑफर' के द्वार खोल दिए हैं। प्रतिष्ठान ने मेकिंग चार्ज में 25 से लेकर 100 फीसद तक की छूट का दावा किया है तो पुराने जेवर के बदलने में सौ प्रतिशत की राहत ग्राहकों को देने का दावा किया गया है। प्री-बुकिंग पर भी 20 प्रतिशत तक रियायत देने की बात कही गई है। किसी ने दस हजार की खरीद पर एक ग्राम सोने का सिक्का देने का ऑफर दिया है। डायमंड ज्वेलरी और चांदी के जेवरात पर भी ऑफर की भरमार है। पुराने जेवर पर भी प्रतिष्ठानों के तरह-तरह की रियायते हैं। नामी-गिरामी ब्रांड भी ऑफर देने में पीछे नहीं हैं।
जितना सोना लो उतनी चांदी मुफ्त पाओ
चौक सर्राफ एवं लखनऊ सर्राफा के संगठन मंत्री आदीश जैन बताते हैं कि ग्राहकों के लिए खरीदारी में छूट के ऑफर दिए गए हैं। अक्षय तृतीया पर्व के दिन ज्वेलरी खरीद पर ग्राहक की बनवाई शून्य कर दी गई है। यही नहीं इस बार भी ग्राहक जितना सोना खरीदेगा उसे उतनी चांदी मुफ्त में मिलेगी। यानी जितने ग्राम सोना ग्राहक लेगा उतनी ग्राम चांदी फ्री दी जाएगी।
डायमंड ज्वेलरी पर बड़ी छूट
अक्षय तृतीया पर्व पर डायमंड ज्वेलरी पर भी 10 से लेकर 20 प्रतिशत तक की छूट उपभोक्ता को दी जाएगी। वरिष्ठ सर्राफा कारोबारी कैलाश चंद्र जैन बताते हैं कि अक्षय तृतीया के बाजार का इंतजार ग्राहकों को हमेशा रहता है। कीमतें जरूर चढ़ी हैं लेकिन उम्मीद है कि ग्राहक निराश नहीं करेंगे। टर्किस और बीकानेरी हल्की ज्वेलरी तैयार कराई गई है।
हीरे की रिंग सिंगिल डायमंड की कील भी सस्ते दाम पर
कारोबारी अमृत और सिद्धार्थ जैन बताते हैं कि 10 से 20 हजार की रिंग है तो 5 से 25 हजार तक की सिंगिल डायमंड की कील भी बनवाई गई है। सोने की कील और रिंग में लगा सिंगिल हीरा ग्राहकों को हर हाल में आकर्षित करेगा।
एक्सचेंज ऑफर: लाओ कोई भी पुराने जेवर, जितने कैरेट सोना उतने में वापसी
पुराने जेवरों की बिक्री के लिए एक्सचेंज ऑफर बाजार में है। सर्राफ सिद्धार्थ जैन के मुताबिक पुराने जेवर एक्सचेंज वैल्यू ऑफर दिया जा रहा है। इसके तहत पुराने जेवर लाओ और उसके कैरेट की जांच कराकर नए रेट पाओ स्कीम को भी अक्षय तृतीया के लिए लाया गया है। इसमें 18, 22 कैरेट के स्वर्णाभूषणों के अलावा 24 कैरेट गोल्ड के लिए भी लुभावनी स्कीम है। इसके अलावा ग्राहकों को एक हजार रुपये तक की कीमत के ईनाम भी खरीद पर दिए जाएंगे।
कपड़ा खरीदो पाओ एयरबैग और शूटकेस
गणेशगंज स्थित कपड़ा बाजार में छूट के ऑफर हैं। उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी कहते हैं कि 20 हजार का कपड़ा खरीदने पर ट्राली शूटकेस तो 12 से 15 हजार की खरीद पर ग्राहकों को एयरबैग दिए जा रहे हैं। पांच हजार तक का कपड़ा खरीदने वालों को लेदर बेल्ट, पर्स और डियो उपलब्ध कराया जा रहा है।
कपड़ा खरीद पर पांच से सात फीसद की छूट
श्रीराम रोड और स्वदेशी मार्केट के महामंत्री और कपड़ा कारोबारी प्रभू जालान बताते हैं कि अक्षय तृतीया पर्व पर खरीदारी करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। कपड़ा, साड़ी, लहंगा, चादर, पर्दा समेत अनेक ब्रांडेड आइटम पर पांच से सात फीसद तक छूट दी जाएगी।
28 अप्रैल- सोने की कीमत रुपये प्रति दस ग्राम
-98,300 (24 कैरेट)
-95,100 (22 कैरेट)
-85,200 (18 कैरेट)
28 अप्रैल- चांदी का भाव रुपये प्रति किलो
-99,300